Bakwas News

बोकारो नो हेलमेट , नो पेट्रोल*

*बोकारो नो हेलमेट , नो पेट्रोल*

*बोकारो की जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) वंदना शेजवलकर ने पत्र जारी कर जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पंप परिसर में नो हेलमेट नो पेट्रोल का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही इस पर सख्ती से अमल करने को भी कहा है। पेट्रोल पंप संचालकों को भेजे पत्र में डीटीओ ने लिखा है कि झारखंड के परिवहन विभाग से प्राप्त निर्देश के अनुसार, सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो पहिया वाहन चलाने वाले व पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट पहनना जरूरी है। इसका पालन कराने में पेट्रोल पंप संचालक सहयोग करें और अपने परिसर में नो हेलमेट नो पेट्रोल का बॉर्ड लगाते हुए बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं दें। विभाग की टीम के निरीक्षण में जिन पंपों पर बोर्ड नहीं लगा मिलेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।*

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment