Bakwas News

छठ व्रती आज डूबते सूर्य को अर्पित करेंगी विकास की प्रार्थना*

*छठ व्रती आज डूबते सूर्य को अर्पित करेंगी विकास की प्रार्थना* * *2025 अस्ताचलगामी सूर्य देव को पहला अर्घ्य आज*   *आज छठ पूजा के पावन अवसर पर, छठ व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार, राज्य और देश के विकास की प्रार्थना करेंगी। इस पवित्र अवसर पर, व्रती संतान सुख, समृद्धि और समाज के कल्याण के लिए सूर्य देव से आशीर्वाद मांगेंगी।* *संध्या अर्घ्य में विशेष पूजा* *छठ पूजा के संध्या अर्घ्य में, व्रती सूर्य देव को ताजे फल, गुड़-चावल और ठेकुआ अर्पित करेंगी। इस दौरान, परिवार और समाज के लिए शांति, समृद्धि और प्रगति की कामना की जाएगी।* *छठ पूजा न केवल एक धार्मिक पर्व है, बल्कि इसका सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व भी है। व्रती इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण के महत्व को भी उजागर करती हैं।* *राज्य और देश के विकास के लिए व्रतियों द्वारा की गई यह प्रार्थना समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आशा का संचार करती है। व्रतियों के उत्साह और श्रद्धा के साथ, यह पर्व एकता और सद्भाव का प्रतीक बनता है।*  

रांची का यह बाजार बंद , सड़कों पर आक्रोश*

*रांची का यह बाजार बंद , सड़कों पर आक्रोश* * *रांची – राजधानी रांची के पिठौरिया में सरहुल की शोभा यात्रा के दौरान हुई झड़प के बाद आदिवासी समाज आहत-मर्माहत है। मामला अब तूल पकड़ चुका है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज पिठोरिया बाजार बंद करवा दिया और सड़कों पर प्रदर्शन किया। परंपरागत हथियारों से लैस होकर टायर जलाकर आगजनी की। उनका कहना है कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, उनका आंदोलन जारी रहेगा। आदिवासियों का इल्जाम है कि बीते 1 अप्रैल को सरहुल की शोभायात्रा के दौरान पिठौरिया के बालु गांव स्थित हेटबालु टोली में झड़प हुई थी, इसमें पाहन को निशाना बनाया गया। पाहन सहित दो लोग जख्मी हुये थे। वहीं DSP हेडक्वार्टर अमर कुमार पांडे ने बताया कि मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है।*  

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पास, ओवैसी ने फाड़ दिया बिल*

*वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पास, ओवैसी ने फाड़ दिया बिल*   *नई दिल्ली – लोकसभा ने बुधवार को देर रात तक चली चर्चा के बाद मुसलमान की दान की गई संपत्तियों के प्रबंधन से जुड़े वक्फ संशोधन विधेयक को मत विभाजन के बाद पारित कर दिया। विधायक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मत पड़े। विपक्ष की संशोधन की मांग पर हुई वोटिंग के दौरान विपक्षी नेताओं के सभी संशोधन खारिज हो गए।* *चर्चा के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिल फाड़ दिया। उन्होंने कहा- इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है। मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं।* *लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक भारत में सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों के सुरक्षित होने का सबसे बड़ा कारण बहुसंख्यकों का धर्मनिरपेक्ष रवैया है।* *वक्त विधेयक पर करीब 12 घंटे चली चर्चा का मध्य रात्रि में उत्तर देते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि संशोधन विधेयक के अधिनियम बनने के बाद गरीब और पिछड़े मुसलमान को लाभ मिलेगा और वह इस ऐतिहासिक दिन को याद कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुआएं देंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष विधेयक को बेहतर बनाने पर चर्चा करने की बजाय कलेक्टर की भूमिका पर ही सवाल उठाता रहा। हमें एक सरकारी अधिकारी पर विश्वास रखना चाहिए।* *केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विधेयक के वर्तमान प्रावधानों के तहत केवल मौखिक आधार पर भी वक्फ संपत्ति घोषित की जा सकती थी लेकिन हमारी सरकार ने अब इसके लिए दस्तावेजों का होना आवश्यक कर दिया है। रिजिजू ने यह भी कहा कि वर्तमान में जितनी भी वक्फ संपत्तियां हैं, उसका बहुत कम प्रतिशत ही चैरिटेबल कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है।* *वहीं, संशोधन विधेयक पर विपक्षी दलों के रुख की आलोचना करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि “वे सच स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि विपक्ष वक्फ बिल को असंवैधानिक बता रहा है, लेकिन असंवैधानिक क्यों है इसके पीछे तर्क नहीं दे पा रहे। इसलिए मैंने उम्मीद छोड़ दी है कि वो लोग समझेंगे।* *इससे पहले, बुधवार की सुबह केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा था कि विधेयक केवल वक्फ से जुड़ी संपत्तियों के प्रबंधन से जुड़ा है और इसका धार्मिक विषयों से कुछ लेना-देना नहीं है। विपक्ष मुसलमानों को अपना वोट बैंक मानता है और उसे गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। यह विधेयक न केवल मुसलमानों बल्कि देश के हित में है और इसके पारित होने पर विपक्ष को भी बदलाव का अनुभव होगा।* *‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025’ के साथ इससे जुड़े निष्क्रिय हो चुके पुराने अधिनियम को कागजों से हटाने के लिए ‘मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2025’ लाया गया है। नए विधेयक का नाम अंग्रेजी में यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट इंपावरमेंट इफिशिएंट एंड डेवलपमेंट बिल (उम्मीद बिल) रखा गया है। हिन्दी में यह एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तिकरण, दक्षता और विकास अधिनियम होगा।*  

*हाथों में गुलाब और ‘शुक्रिया मोदी जी’ के बैनर , वक्फ बिल के समर्थन में सड़कों पर उतरीं बुर्का पहनीं महिलाएं , ढोल-नगाड़े भी बजे*

*हाथों में गुलाब और ‘शुक्रिया मोदी जी’ के बैनर , वक्फ बिल के समर्थन में सड़कों पर उतरीं बुर्का पहनीं महिलाएं , ढोल-नगाड़े भी बजे* * *यह भारत के लोकतंत्र की जीत है – AISSC के अध्यक्ष सैयद नसरुद्दीन चिश्ती *नई दिल्ली – केंद्र सरकार ने बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया. बिल पेश होने के बाद शुरुआत में 8 घंटे चर्चा का समय तय किया गया था, लेकिन बहस के लिए समय कम पड़ने पर इसकी अवधि 3 बार बढ़ाई गई और सदन रात 12 बजे तक चला. प्रस्ताव पर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने चर्चा की शुरुआत की और अंत में बहस पर जवाब भी दिया. बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू और टीडीपी ने सदन में मौजूद रहने के लिए अपने सांसदों को व्हिप जारी किया. विधेयक पर केंद्र सरकार का कहना है कि वक्फ कानून में संशोधन के बाद गरीब मुसलमानों को फायदा होगा. वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन होने से मुसलमानों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी योजनाओं को चलाना आसान हो जाएगा. इससे पारदर्शिता और जवाबदेही तय हो जाएगी. साथ ही कल्याण और विकास के लिए राजस्व में वृद्धि होगी.राजस्थान में ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने वक्फ बिल लोकसभा में पास होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,”यह भारत के लोकतंत्र की जीत है और यह विधेयक बहुत ही लोकतांत्रिक तरीके से लाया गया और चर्चा के बाद विधेयक पारित किया गया है. पीएम मोदी ने हमेशा ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ की बात की है. यह मुसलमानों के हित में सरकार द्वारा उठाया गया एक बहुत बड़ा कदम है. मुझे उम्मीद है कि यह विधेयक राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा.इधर मध्य प्रदेश के भोपाल में बुधवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। बुर्का पहने महिलाएं, हाथों में गुलाब और ‘थैंक यू मोदी जी’ के प्लेकार्ड लिए सड़कों पर उतर आए। ये सभी वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में इकट्ठा हुए थे। केंद्र सरकार ने इस विधेयक को लोकसभा में पेश किया है। इस विधेयक का उद्देश्य देशभर में वक्फ बोर्डों के स्वामित्व वाली संपत्तियों को विनियमित करने वाले कानूनों में बड़े बदलाव लाना है।* *

धनबाद में पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप , कई हुए अंडरग्राउंड*

*धनबाद में पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप , कई हुए अंडरग्राउंड* * *धनबाद में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जिससे अपराधियों में दहशत का माहौल है। कई शातिर बदमाश पुलिस की सख्ती के चलते अंडरग्राउंड हो चुके हैं। उन्हें अब यह डर सता रहा है कि अगर वे किसी वारदात में पकड़े जाते हैं, तो झारखंड पुलिस उन्हें छोड़ने वाली नहीं।* *धनबाद में सक्रिय हैं कई आपराधिक गिरोह* *धनबाद जिले में कई बड़े आपराधिक गिरोह लंबे समय से सक्रिय हैं, जो रंगदारी और वर्चस्व की लड़ाई में अक्सर गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। इनमें से एक बड़ा नाम वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान का है। उसके गिरोह के कई गुर्गे धनबाद में सक्रिय रहे हैं, लेकिन हालिया पुलिस कार्रवाई के बाद वे भी छिपने को मजबूर हो गए हैं।* *अंडरग्राउंड हो चुके हैं अपराधी* *झारखंड पुलिस के कड़े रुख के चलते कई अपराधी अब अंडरग्राउंड हो चुके हैं। प्रिंस खान के दो भाई गॉडविन खान और बंटी खान पहले से ही जेल में हैं, जबकि उसका एक और भाई गोपी खान पिछले तीन सालों से फरार है। हालांकि, बीच-बीच में वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देता रहा है।* *पुलिस की सख्ती से अब अपराधियों के लिए धनबाद में जमीन खिसकने लगी है, और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा*  

हमारा किन्नर समाज जजमानों के घरों में खुशियां लाने के लिए छठ महापर्व करती है – छमछम देवी प्रदेश अध्यक्ष*

*हमारा किन्नर समाज जजमानों के घरों में खुशियां लाने के लिए छठ महापर्व करती है – छमछम देवी प्रदेश अध्यक्ष* *चैती पर्व छठ बहुत ही श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ कोयलांचल में मनाई जा रही है। इस चैती छठ में अखिल भारतीय किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी के द्वारा उनके शिष्य काजल किन्नर ने छठ कर रही है। यह छठ न्यू मटकुरिया रेलवे लाइन के किनारे किया जा रहा है। इस संबंध में छम छम देवी किन्नर ने बताई की हमारा किन्नर समाज जजमानों के घरों में खुशियां लाने के लिए यह छठ करती हूं वैसे मैं विगत 50 वर्षों से छठ करती आ रहे थी।* *अब मैं छठ करने में असमर्थ हो रही हूं इसलिए हमारे शिष्यों द्वारा यह पर्व की जा रही है। किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी जब न्यू मटकिया पहुंची तो किन्नरों ने उनका स्वागत पुष्प वर्षा करके किया और स्थानीय महिलाओं ने भी माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर श्वेता किन्नर जो की ब्रांड एंबेसडर भी है इसके अलावा निर्मला किन्नर, राखी किन्नर, रेखा किन्नर, समेत कई किन्नर छठ महापर्व में शामिल है। छठ कर रहे काजल किन्नर ने बताई की मैं विगत 6 साल से चैती छठ कर रही हूं। हमारे गुरु माता छम छम देवी की उम्र काफी हो जाने कारण वह छठ करने में असमर्थ है इसलिए मैं यह छठ कर रही।*  

आक्रोश हुआ तेज , सिटी सेंटर 4 के व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करवाए गए*

*बोकारो में विस्थापितों पर एडीएम बिल्डिंग पर हुआ लाठी चार्ज , एक की मौत* *आक्रोश हुआ तेज , सिटी सेंटर 4 के व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करवाए गए*   *बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन का घेराव कर रहे बोकारो बिस्थापित एप्रेंटिस संघ द्वारा सीआईएसएफ के साथ टकराव हो गई. इस लाठी चार्ज में एक की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हो गए* *बोकारो झारखंड से कौस्तुभ कुमार मलयज भारती न्यूज़ नेटवर्क क्राइम आज तक के लिए*

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी बोले- ईद मुबारक दी सभी को बधाई और शुभकामनाएं*

*नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी बोले- ईद मुबारक दी सभी को बधाई और शुभकामनाएं* * *रांची -भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी मुस्लिम धर्मावलंबी भाइयों बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे का प्रतीक यह त्योहार आप सबके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए। ईद मुबारक।*

*धनबाद सीबीआई की टीम ने दो घूसखोरों को किया गिरफ्तार*

*धनबाद सीबीआई की टीम ने दो घूसखोरों को किया गिरफ्तार*   *ECL के मुगमा में सीबीआई की दबीश , पीएफ क्लर्क को रंगे हाथ धर दबोचा*   *धनबाद सीबीआई की टीम ने सोमवार को मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी से पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय समेत दो को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। मुगमा एरिया गेस्ट हाउस में सीबीआई के अफसर उनसे पूछताछ कर रहे हैं।खुदिया कोलियरी के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में कार्यरत कर्मी उमेश प्रसाद सिंह ने सीबीआई से शिकायत की थी।*  

सरहुल पूजा आज से , पहले दिन मछली और केकड़ा पकड़ने की परंपरा*

*सरहुल पूजा आज से , पहले दिन मछली और केकड़ा पकड़ने की परंपरा*   *आदिवासियों के महापर्व सरहुल की शुरुआत सोमवार 31 मार्च से हो रही है. हातमा के जगलाल पाहन ने बताया है कि पहले दिन सरना समुदाय के लोग उपवास पर रहेंगे. इसी दिन मछली और केकड़ा भी पकड़ा जायेगा. युवा तालाब, पोखर, चुआं या आसपास के जलस्रोतों के पास जाकर मछली और केकड़ा पकड़ेंगे. घर के मुखिया शाम को पुरखों का स्मरण करेंगे और उन्हें पकवान और तपावन आदि अर्पित करेंगे. शाम में जल रखाई पूजा होगी. इसके लिए पाहन दो नये घड़ों में तालाब या नदी से पानी लाकर साफ-सुथरा किये गये सरना स्थल पर लाकर रखेंगे* *क्यों दी जाती है 5 मुर्गे-मुर्गियों की बलि ?* *इसी पूजा के दौरान 5 मुर्गे-मर्गियों की बलि दी जायेगी. इनमें सफेद मुर्गे की बलि सृष्टिकर्ता के नाम पर दी जायेगी. लाल मुर्गे की बलि हातू बोंगा (ग्राम देवता) के नाम पर, जल देवता (इकिर बोंगा) के नाम पर माला मुर्गी, पूर्वजों के नाम पर लुपुंग या रंगली मुर्गी और बुरी आत्माओं को शांत कराने के लिए काली मुर्गी की बलि दी जायेगी* *मछली और केकड़ा पकड़ने की परंपरा* *आदिवासी समाज का मानना है कि मछली और केकड़ा ही पृथ्वी के पूर्वज हैं. समुद्र के नीचे पड़ी मिट्टी को ऊपर लाकर ही पृथ्वी बनी. इसका पहला प्रयास मछली और केकड़े ने ही किया था. सरहुल का पहला दिन इन्हीं को समर्पित होता है. पकड़े गये केकड़े को रसोई घर में ऊपर टांग दिया जाता है. कुछ महीने बाद इनके चूर्ण को खेतों में इस मनोकामना के साथ छींट दिया जाता है कि जैसे केकड़े की कई भुजाएं होती हैं, उसी तरह खेतों में फसलों की भरपूर बालियां हों* *