Bakwas News

कुशल योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में एक योग सत्र का आयोजन किया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के तीन दिवसीय “योग संगम” कार्यक्रमों की श्रृंखला में राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, कोलकाता ने केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से 21 जून, 2025 को कुशल योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में एक योग सत्र का आयोजन किया। योग सत्र में श्री टी.वी.के. रेड्डी, महानिदेशक (पू.), पत्र सूचना कार्यालय, कोलकाता, डॉ. ललित नारायण, निदेशक, एनआईएलडी, कोलकाता, पीआईबी, सीबीसी एवं एनआईएलडी के अन्य कर्मचारीगण, दिव्यांगजन/मरीज तथा एनआईएलडी, कोलकाता, आरसी-एनआईईपीआईडी, कोलकाता और ईआरसी-एवाईजेएनआईएसएचडी, कोलकाता के छात्र एवं कर्मचारीगण सहित लगभग ७०० लोगों ने भाग लिया जिसमे ३०० दिव्यांगजन प्रतिभागी थें । तीन दिवसीय योग संगम कार्यक्रमों के दौरान योग दिवस के विषय “एक पृथ्वी, एक योग के लिए योग” पर दिव्यांग बच्चों के लिए योग के लिए सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता, छात्रों के लिये प्रश्नोत्तरी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता, विभिन्न योगासनों पर प्रदर्शनी एवं योग और ध्यान के लाभ और हमारे दैनिक जीवन और स्वास्थ्य पर इसके सकारात्मक परिणामों पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एनआईएलडी, कोलकाता, एनआईईपीआईडी, क्षेत्रीय केंद्र-कोलकाता और ईआरसी-एवाईजेएनआईएसएचडी, कोलकाता के छात्रों के एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। तीन दिवसीय योग संगम कार्यक्रम के दौरान योग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिव्यांग बच्चों के लिए योग की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” पर सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता, छात्रों हेतु प्रश्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, योग और ध्यान के लाभों पर संगोष्ठी एवं विभिन्न योगासनों पर एक प्रदर्शनी का आयोजन दिव्यांगजनों/मरीजों, एनआईएलडी, कोलकाता, आरसी-एनआईईपीआईडी, कोलकाता और ईआरसी-एवाईजेएनआईएसएचडी, कोलकाता के छात्रों के लिए किया गया। कार्यक्रम में योगासनों के प्रति प्रतिभागियों में जागरूकता एवं रूचि बढाने के उद्देश्य से योग विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

धनबाद की अब तक की बड़ी खबर एसएसपी प्रभात कुमार धनबाद ने ऑपरेशन क्लीन शुरू किया।*

  *धनबाद की अब तक की बड़ी खबर एसएसपी प्रभात कुमार धनबाद ने ऑपरेशन क्लीन शुरू किया।*   *एसएसपी पुलिस डिपार्टमेंट में अनुशासन और कर्तव्यपरायणता को लेकर सख्त रुख अपनाये हुए हैं। एसएसपी ने गोविंदपुर व बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन ऑफिसर इंचार्ज लाइन क्लोज कर दिया है।* *बरोरा पुलिस स्टेशन में लापरवाही पर गिरी गाज, एसएसपी ने SI व ASI को किया लाइन हाजिर* *एसएसपी ने पुलिस इंस्पेक्टर सह गोविंदपुर थाना प्रभारी मो रुस्तम को लााइन क्लोज कर दिया है।* *पुलिस इंस्पेक्टर मो. रुस्तम को तत्काल प्रभाव से पुलिस लााइन में ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। पुलिस सब इंस्पेक्टर सह बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील रवि को भी लाइन क्लोज कर दिया गया है*  

BJKMS महामंत्री सह कांग्रेस नेता किंग रणविजय सिंह पहुंचे श्राद्ध कर्म में , परिवार के साथ मिलकर व्यक्त की संवेदना*

*BJKMS महामंत्री सह कांग्रेस नेता किंग रणविजय सिंह पहुंचे श्राद्ध कर्म में , परिवार के साथ मिलकर व्यक्त की संवेदना* * *धैया निवासी पिंटू दत्ता के पारिवारिक श्राद्धकर्म में पहुंचे कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री धनबाद किंग रणविजय सिंह* *रणविजय सिंह ने मृतक की छाया प्रति पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की।* *मौके पर JMM पार्टी की केंद्रीय सदस्य डॉक्टर नीलम मिश्रा उपस्थित थी।*

धनबाद किंग रणविजय सिंह से ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने की मुलाकात , इंटरनेशनल ताइक्वांडो खेल के मुख्य अतिथि बनने का दिया निमंत्रण*

*धनबाद किंग रणविजय सिंह से ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने की मुलाकात , इंटरनेशनल ताइक्वांडो खेल के मुख्य अतिथि बनने का दिया निमंत्रण* * *भूली से आए विशाल पंडित और इंटरनेशनल ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने धैया गोकुल बंग्लो में कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह से की मुलाकात और विशाल और ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने रणविजय सिंह को फूलों का गुलदस्ता व शॉल भेंट किया और आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो खेल में मुख्य अतिथि उपस्थित होने का निमंत्रण भी दिया।* *BJKMS महामंत्री सह कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल और खिलाड़ी स्वस्थ्य सामाज और जिला राज्य और देश को सम्मान देने वाले होते हैं मैं इनके उज्जवल भविष्य जिला हित राज्य हित देश हित में नाम रौशन करें शुभकामनाएं और बधाई देते है इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं जिले का खूब नाम रौशन करें*  

डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने कहा आपके चेहरे पर खुशी आएं पूरा प्रशासनिक परिवार आपके सहयोग के लिए तैयार

*डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने कहा आपके चेहरे पर खुशी आएं पूरा प्रशासनिक परिवार आपके सहयोग के लिए तैयार *गर्व होना चाहिए हम आदिवासी समाज से आते हैं, सांस्कृतिक – धार्मिक महत्व को बचाने को लेकरहम सब साथ हैं, विकास के लिए हम सब मिलकर करेंगे कार्य* *प्रत्येक मंगलवार – शुक्रवार को बीडीओ- सीओ लगा रहे जनता दरबार, आपकी समस्याओं को सुनने समाधान को लेकर प्रशासन गंभीर* *गोमिया के ललपनिया पंचायत के तिलैया में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन, उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने आम जनों से सीधे किया संवाद* *लुगुरबुरू में संचालित विकास कार्यों का लिया जायजा, अक्टूबर माह तक कार्य पूरा करने का एजेंसी को दिया निर्देश* *बाबा लुगू का किया पूजा अर्चना, जिला व राज्य की सुख समृद्धि को लेकर की कामना, मंदिर के बाहरी दिवार का टेराकोटा के कार्य करने, प्राकृतिक सौंदर्यता बनाएं रखने को कहा* *लुगुबुरू घंटा बाड़ी धोरमगाढ़ में वार्षिक पूजा आयोजन को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों की देख रेख में आर्गनाइजिंग समिति गठित करने पर किया विचार विमर्श* *शनिवार को डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने ललपनिया पंचायत स्थित तिलैया गांव से रात्रि चौपाल की शुरूआत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुरू किया। मौके पर जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।* *अपने संबोधन में डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने कहा कि *आपके चेहरे पर खुशी आएं इसके लिए पूरा प्रशासनित परिवार आपके समक्ष आया है। आपको राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। धरातल पर क्या स्थिति है, जिस उद्देश्य को लेकर सरकार ने योजनाएं बनाई है, उन योजनाओं का आपके जीवन में क्या महत्व है या कोई सुधार की आवश्यकता है, यही जानने के लिए हम सब यहां आएं है।* *उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन आपके सहयोग के लिए हैं। आपकी समस्याओं को सुनने और उसके समाधान के लिए पूरी व्यवस्था है। इसी क्रम में मैं स्वयं प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित करता हूं एवं *सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी बीडीओ एवं अंचलाधिकारी सीओ भी प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित करते हैं*। *गर्व करें कि आप आदिवासी समाज से हैं* *डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने कहा कि आप सभी गर्व करें कि आप आदिवासी समाज से हैं। इस क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य एवं धार्मिक महत्व के बचाव को लेकर हम सभी साथ है। इसके संरक्षण को लेकर हम मिल जुल कर काम करेंगे। प्रशासन का पूरा परिवार आप सबों के साथ है,कभी – कभी दैनिक कार्य व्यवस्था के कारण आप सबों से संवाद नहीं हो पाता है, इसलिए ही मैंने इस पवित्र एवं ऐतिहासिक धरोहर से रात्रि चौपाल का आयोजन शुरू करने का निर्णय लिया है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा, मैं आप सबों के बीच का ही हूं, मैं आप सबों के साथ रहकर काम करूंगा।* *बिचौलियों के चक्कर में नहीं आएं, सीधे बात करें* *डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने आम जनों से किसी भी सरकारी कार्य, योजनाओं का लाभ लेने को लेकर किसी बिचौलिया के चक्कर में नहीं आने का अपील किया। कहा कि सभी पदाधिकारी–कर्मी से सीधे बात करें। अगर कोई समस्या हो तो बीडीओ – सीओ या सीधए मुझसे संपर्क करें। सभी मामलों में त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाएगी। आज मैं आया हूं, आगे से अन्य पदाधिकारी भी आपके बीच आएंगे, सभी आपकी बात सुनेंगे और समाधान करेंगे, इसके लिए मैं प्रशासनिक परिवार की ओर से आश्वस्त करता हूं।* *आजीविका के लिए हर संभव कार्य करेगा प्रशासन* *पूरे जिले में आजीविका के दिशा में क्या बेहतर कार्य हो सकता है, इस पर मंथन किया जा रहा है। प्रशासन इसको लेकर गंभीर है, अजीविका के साधन बढ़ोतरी को लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस क्षेत्र में मधुमक्खी पालन, मशरूम खेती आदि का बहुत स्कोप है, इस पर आगे कार्य किया जाएगा। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को उच्च प्राथमिकता की बताई।* *लोगों ने क्रमवार किया संवाद, एक सप्ताह में होगी कार्रवाई* *रात्रि चौपाल में क्रमवार आमजनों ने संवाद किया। उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित योजना के लाभ को लेकर आवेदन दिया। जिस पर डीसी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में प्राप्त सभी आवेदनों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सभी मामलों का निष्पादन किया जाएगा।* *लाभुकों के बीच बांटा गया परिसंपत्ति* *विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों के बीच डीसी बोकारो अजय नाथ झा , डीपीएलआर श्रीमती मेनका, एसी मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर,डीसीएलआर चास श्री प्रभाष दत्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो आदि के द्वारा परिसंपत्ति का वितरण किया गया।* *पूजा आयोजन समिति के साथ किया बैठक* *डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने श्यामली स्थित गेस्ट हाउस में लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष बब्ली सोरेन समेत अन्य सदस्यों के साथ बैठक किया। उनकी बातों को सुना, पूजा के आयोजन में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए *प्रशासनिक पदाधिकारियों की देख रेख में पूजा के लिए एक अर्गनाइजिंग कमेटी गठित करने की बात कहीं। इस पर समिति के सभी सदस्यों ने सहमति जताई।* *चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा* *डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने लुगुबुरू में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। निर्माणाधीन स्टेज, पार्किंग, चिल्ड्रेन पार्क आदि का जायजा लिया। भवन निगम के कार्यपालक अभियंता के प्राकृतिक सुंदरता को बनाएं रखते हुए निर्माण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। अक्टूबर माह तक लंबित कार्यों को पूरा करने को कहा। वहीं, पत्थर में ओखली के पौराणिक धरोहर को संरक्षित करने का निर्देश दिया।* *बाबा लुगु का किया पूजा अर्चना* *डीसी बोकारो समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बाबा लुगु के मंदिर में पूजा अर्चना किया। जिला व राज्य के सुख समृद्धि की कामना किया*  

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी*

*मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी* * *मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बिहार सरकार में भवन निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी।*

पत्नी की हत्या के आरोपी राउत सोरेन रिहा अधिवक्ता रंजीत गिरी ने प्रभावी ढंग से की पैरवी न्यायालय में*

*पत्नी की हत्या के आरोपी राउत सोरेन रिहा अधिवक्ता रंजीत गिरी ने प्रभावी ढंग से की पैरवी न्यायालय में* *बोकारो: बोकारो के माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रथम श्री दीपक बर्नवाल के न्यायालय ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और धारा 201 (साक्ष्य मिटाने) के तहत आरोपी राउत सोरेन को रिहा करने का महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। राउत सोरेन पर अपनी पत्नी को जंगल में ले जाकर हत्या करने का गंभीर आरोप था। इस मामले में सियालजोरी थाना कांड संख्या 87 /220 दर्ज किया गया था। जिसका ट्रायल सत्र वाद संख्या 155/ 23 में आरोपी की ओर से वरीय युवा अधिवक्ता रणजीत गिरि ने प्रभावी ढंग से पैरवी की, जिसके परिणामस्वरूप न्यायालय ने यह निर्णय लिया।मामले की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता रणजीत गिरि ने ठोस तर्क और साक्ष्यों के आधार पर अपने मुवक्किल की बेगुनाही को साबित करने का प्रयास किया। उन्होंने अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए और यह दलील दी कि राउत सोरेन के खिलाफ पेश किए गए सबूत अपर्याप्त और परिस्थितिजन्य हैं। रणजीत गिरि ने यह भी तर्क दिया कि अभियोजन पक्ष यह साबित करने में विफल रहा कि राउत सोरेन ने जानबूझकर हत्या की या साक्ष्य मिटाने की कोशिश की।न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलों और साक्ष्यों की गहन समीक्षा के बाद पाया कि अभियोजन पक्ष के पास राउत सोरेन को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए, जिसमें कहा गया है कि केवल परिस्थितिजन्य साक्ष्यों या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर किसी को धारा 302 और 201 के तहत दोषी नहीं ठहराया जा सकता, न्यायालय ने राउत सोरेन को बरी कर दिया। अधिवक्ता रणजीत गिरि ने इस फैसले को कानून और न्याय की जीत बताते हुए कहा, “हमने शुरू से ही दावा किया था कि हमारे मुवक्किल के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं हैं। न्यायालय ने तथ्यों और कानूनी प्रावधानों के आधार पर निष्पक्ष फैसला सुनाया है।”उल्लेखनीय है कि धारा 302 के तहत हत्या एक गैर-जमानती और संज्ञेय अपराध है, जिसमें मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। वहीं, धारा 201 के तहत साक्ष्य मिटाने या अपराधी की सहायता करने की सजा अपराध की गंभीरता पर निर्भर करती है। इस मामले में अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों की कमी ने राउत सोरेन के पक्ष में फैसले को प्रभावित किया।*  

बकरीद पर मस्जिदों में उमड़ी भीड़, त्योहार को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम*

*बकरीद पर मस्जिदों में उमड़ी भीड़, त्योहार को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम* *सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने लिया व्यवस्था का जायजा *धनबाद – धनबाद में शनिवार को ईद-उल-अजहा बकरीद का त्योहार उल्लास पूर्वक पूरे अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाजियों की भीड़ उमड़ी।* *पुलिस अधीक्षक नगर ऋत्विक श्रीवास्तव ने भी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसपी सिटी ने न्यू स्टेशन, नया बाजार, वासेपुर व भूली समेत अन्य इलाकों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को मुबारकबाद भी दी।* *एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने नगर वासियों से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मानने की अपील की। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के साथ साथ यातायात नियमों के तहत सावधानी के साथ वाहन चलाने को कहा।* *निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी धनबाद शशि कान्त सिंकर, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार समेत पुलिस के अन्य जवान मौजूद थे।

बोकारो डीसी अजय नाथ झा ने सेक्टर वन सी भर्रा बस्ती पुल का व जिला में मस्जिदों का लिया जायजा*

* *बोकारो डीसी अजय नाथ झा ने सेक्टर वन सी भर्रा बस्ती पुल का व जिला में मस्जिदों का लिया जायजा*   * *गरगा नदी की साफ सफाई करने, अतिक्रमण मुक्त कराने का दिया निर्देश* *शनिवार को डीसी सह डीएम अजय नाथ झा ने बीएस सिटी के सेक्टर वन सी भर्रा बस्ती को जोड़ने वाली पुल का भी जायजा लिया। जहां पूर्व में मवेशियों के करंट लगने से दो पक्षों में विवाद हो गया था।* *डीसी सह डीएम अजय नाथ झा ने उपस्थित एसडीओ चास, बीडीओ/सीओ से पूर्व की घटना की जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने गरगा नदी में जल कुंभी व गंदगी देख नाराजगी जताई। उन्होंने गरगा नदी की साफ सफाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि नदियों की साफ सफाई केवल पर्व त्योहार के समय ही करना सही नहीं है। इसकी साफ सफाई नियमित होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम चास प्रशासन को अतिरिक्त मानव बल लगाकर गरगा नदी की साफ सफाई कराने एवं नदियों को गंदा नहीं करने के लिए आस पास के इलाकों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।* *डीसी सह डीएम अजय नाथ झा ने इस क्रम में नदियों के किनारे अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर चास अंचलाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने इस मुद्दें पर सीओ को शक्ति से पेश आने, सभी अतिक्रमणकारियों को तामिला कर कार्रवाई करने को कहा।* *मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, बीडीओ चास डा. प्रदीप कुमार, सीओ चास दीवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।*  

पुलिस पर फायरिंग बिहार समस्तीपुर के सुल्तानपुर गांव में जवाबी कार्रवाई में 3 गिरफ्तार भारी मात्रा में गोली हथियार और रुपए बरामद*

*पुलिस पर फायरिंग बिहार समस्तीपुर के सुल्तानपुर गांव में जवाबी कार्रवाई में 3 गिरफ्तार भारी मात्रा में गोली हथियार और रुपए बरामद* *निलंबित ASI सरोज सिंह आपराधिक गिरोह समस्तीपुर और बेगूसराय में चल रहा था STF और समस्तीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हो रही थी घर पर छापेमारी* *समस्तीपुर के सुल्तानपुर गांव में हुई है फायरिंग पुलिस पर , मौके पर मोहद्दीनगर थाना पटोरी डीएसपी विक्रम कुमार मेधा STF के साथ मौजूद* * *सुबह 3 बजे जब STF और समस्तीपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में निलंबित ASI सरोज सिंह के घर पर छापेमारी की तो फायरिंग शुरू होने लगी जवाबी फायरिंग की गई कई राउंड लगातार गोलियां भी चलती रही बताया जा रहा है कि कई विभागों के भारी मात्रा में मोहर भी बरामद हुए हैं सब कुछ पुलिस ने अपने पास कब्जे में ले लिया है तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है जबकि जानकारी के अनुसार काफी मात्रा में गोली हथियार और रुपए बरामद किए गए हैं पुलिस की तमाम टीम के साथ मोहद्दीनगर थाना व पटोरी डीएसपी विक्रम कुमार मेधा भी मौजूद हैं मुख्य आरोपी के साथ तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है समस्तीपुर के सुल्तानपुर गांव से STF ने अपनी कार्रवाई पूरी कर जा रही है* *STF की बड़ी कार्रवाई निलंबित सिपाही सरोज सिंह के पास से AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और करोड़ों की संपत्ति बरामद* *समस्तीपुर / बिहार – STF और समस्तीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में निलंबित सिपाही सरोज सिंह के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सरोज सिंह सहित उसके 3 साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में पुलिस को एके-47 राइफल, इंसास राइफल, कार्बाइन, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और अन्य हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इसके साथ ही करीब 1 करोड़ रुपये नकद और कई करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।* *सूत्रों के अनुसार, 2008 बैच का जवान ASI सरोज सिंह पहले जहानाबाद में तैनात था। संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उसे निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी। निलंबन के बाद सरोज सिंह ने एक संगठित गिरोह खड़ा कर लिया और समस्तीपुर व बेगूसराय में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।* *बरामदगी का ब्यौरा इस प्रकार है* *एक AK-47 राइफल* *एक इंसास राइफल* *एक कार्बाइन* *एक राइफल (पॉइंट 306 बोर)* *एक बैरल वाली दुनाली बंदूक* *18 जिंदा कारतूस (AK-47 के)* *12 कारतूस (पॉइंट 306 बोर)* *150 से जायदा अन्य जिंदा कारतूस* *एक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल* *एक Apple iPhone, एक Samsung मोबाइल* *12 सरकारी मुहरें* *जमीन की रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज के मूल्य लगभग 1.10 करोड़ रुपए 1 करोड़ रुपए की नकदी* *STF अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों व नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश जारी है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।*