अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के तीन दिवसीय “योग संगम” कार्यक्रमों की श्रृंखला में राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, कोलकाता ने केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से 21 जून, 2025 को कुशल योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में एक योग सत्र का आयोजन किया।
योग सत्र में श्री टी.वी.के. रेड्डी, महानिदेशक (पू.), पत्र सूचना कार्यालय, कोलकाता, डॉ. ललित नारायण, निदेशक, एनआईएलडी, कोलकाता, पीआईबी, सीबीसी एवं एनआईएलडी के अन्य कर्मचारीगण, दिव्यांगजन/मरीज तथा एनआईएलडी, कोलकाता, आरसी-एनआईईपीआईडी, कोलकाता और ईआरसी-एवाईजेएनआईएसएचडी, कोलकाता के छात्र एवं कर्मचारीगण सहित लगभग ७०० लोगों ने भाग लिया जिसमे ३०० दिव्यांगजन प्रतिभागी थें ।
तीन दिवसीय योग संगम कार्यक्रमों के दौरान योग दिवस के विषय “एक पृथ्वी, एक योग के लिए योग” पर दिव्यांग बच्चों के लिए योग के लिए सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता, छात्रों के लिये प्रश्नोत्तरी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता, विभिन्न योगासनों पर प्रदर्शनी एवं योग और ध्यान के लाभ और हमारे दैनिक जीवन और स्वास्थ्य पर इसके सकारात्मक परिणामों पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एनआईएलडी, कोलकाता, एनआईईपीआईडी, क्षेत्रीय केंद्र-कोलकाता और ईआरसी-एवाईजेएनआईएसएचडी, कोलकाता के छात्रों के एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
तीन दिवसीय योग संगम कार्यक्रम के दौरान योग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिव्यांग बच्चों के लिए योग की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” पर सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता, छात्रों हेतु प्रश्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, योग और ध्यान के लाभों पर संगोष्ठी एवं विभिन्न योगासनों पर एक प्रदर्शनी का आयोजन दिव्यांगजनों/मरीजों, एनआईएलडी, कोलकाता, आरसी-एनआईईपीआईडी, कोलकाता और ईआरसी-एवाईजेएनआईएसएचडी, कोलकाता के छात्रों के लिए किया गया।
कार्यक्रम में योगासनों के प्रति प्रतिभागियों में जागरूकता एवं रूचि बढाने के उद्देश्य से योग विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।