। द डिवाइन पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों निधि कुमारी एवं आदर्श कुमार ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा NEET (नीट) क्वालीफाई करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। निधि कुमारी पिता चंदन कुमार ग्राम धवनि, काराकाट ने ऑल इंडिया रैंक 16181 एवं जनरल ईडब्ल्यूएस रैंक 1751 प्राप्त किया। वहीं आदर्श कुमार पिता अरुण कुमार ग्राम अलीगंज, सूर्यपुरा ने ऑल ओवर इंडिया में 15596 रैंक तथा ओबीसी एनसीएल रैंक 6854 प्राप्त किया। दोनों ही विद्यार्थियों को द डिवाइन स्कूल परिसर में समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।दोनों को एक लैपटॉप, मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर आदर्श की माँ भावविभोर थी। उन्होंने बेटे की सफलता पर गर्व करते हुए उसे भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैंने बेटे को हमेशा सहयोग दिया और नकारात्मकता से दूर रखा। आदर्श ने कहा कि माँ-पिताजी की खुशी ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है।माँ-बाप अनेक कष्टों को सहकर और बहुत कुछ त्यागकर हमें शिक्षित करते हैं, ऐसे में हम विद्यार्थियों का फर्ज बनता है कि अभिभावकों की उम्मीदों को जिंदा रखें। निधि ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अभिभावकों की तपस्या तथा विद्यालय में शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। आगे उसने डॉक्टर बनकर समाज के जरूरतमंदों की सेवा का प्रण दुहराया। अपने संबोधन में विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने दोनों सफल प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन से रोज सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नकारात्मकता से दूर रहने की सलाह दी।चिकित्सक के पेशे को सेवाकार्य बताते हुए समाज के जरूरतमंदों के प्रति जीवन समर्पित करने की प्रेरणा भी दी।