Bakwas News

धनबाद की अब तक की बड़ी खबर एसएसपी प्रभात कुमार धनबाद ने ऑपरेशन क्लीन शुरू किया।*

 

*धनबाद की अब तक की बड़ी खबर एसएसपी प्रभात कुमार धनबाद ने ऑपरेशन क्लीन शुरू किया।*

 

*एसएसपी पुलिस डिपार्टमेंट में अनुशासन और कर्तव्यपरायणता को लेकर सख्त रुख अपनाये हुए हैं। एसएसपी ने गोविंदपुर व बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन ऑफिसर इंचार्ज लाइन क्लोज कर दिया है।*

*बरोरा पुलिस स्टेशन में लापरवाही पर गिरी गाज, एसएसपी ने SI व ASI को किया लाइन हाजिर*

*एसएसपी ने पुलिस इंस्पेक्टर सह गोविंदपुर थाना प्रभारी मो रुस्तम को लााइन क्लोज कर दिया है।*

*पुलिस इंस्पेक्टर मो. रुस्तम को तत्काल प्रभाव से पुलिस लााइन में ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। पुलिस सब इंस्पेक्टर सह बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील रवि को भी लाइन क्लोज कर दिया गया है*

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment