नल जल योजना का अधीक्षण अभियंता ने किया जांच।
नल जल योजना का अधीक्षण अभियंता ने किया जांच। अंजनी कुमार अरवल अरवल जिले के कलेर प्रखंड के बेलसार एवं इस्माइलपुर पंचायत स्थित दर्जनों नल जल योजना सहित पानी टंकी का जांच अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अंचल आरा के अजीत कुमार एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अरवल संजय कुमार के द्वारा किया गया ।अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के बेलसार ,अमीर बीगहा, भट्टी, इस्माइलपुर, जमुहारी ,नाथ खरसा स्थित नल जल योजना के तहत पानी टंकी का जांच किया गया ।उन्होंने लोगों के घर-घर जाकर नल के जल के बारे में पूछताछ किया ।लोगों के घरों में लगे नल से पानी चला कर देखा, और नियमित पानी को लेकर जानकारी प्राप्त किया। लोगों ने बताया कि नल से पानी नियमित्त रूप से आता है। अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीणों को नियमित पानी का सेवन करने की बात कही। और कहा कि पानी टंकी का जल शुद्ध जल है ,इसमें आयरन नहीं है ।पानी टंकी का जल पीने से लोगों का शरीर स्वस्थ रहेगा ।उन्होंने लोगों को नल का जल ही पीने की सलाह दिया ।अधीक्षण अभियंता ने बताया कि नल जल योजना का संचालन सुचारु रूप से किया जा रहा है ,कहीं भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है ।उन्होंने पंप चालक को पानी टंकी को सुचारू रूप से चलने का निर्देश दिया ।इस मौके पर कार्यपालक अभियंता, वार्ड सदस्य , संबंधित वार्डों के ग्रामीण, कनिय अभियंता, संवेदक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।