Bakwas News

अरवल पुलिस ने अवैध बालू खनन करते दो ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी को किया जप्त।

अवैध बालू खनन करते जेसीबी व ट्रैक्टर को जप्त किया गया. अंजनी कुमार अरवल अरवल, सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा बंगला स्थित सोन नदी घाट से अवैध रूप से बालू खनन करते एक जेसीबी और दो बालू लदा हुआ ट्रैक्टर को अरवल पुलिस द्वारा जप्त किया गया है.। इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हसनपुर पिपरा बंगला स्थित सोन नदी से अवैध रूप से बालू की निकासी की जा रही है. सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में पिपरा बंगला स्थित सोन घाट पर छापेमारी की गई. जिसमें एक जेसीबी और बालू से लदा हुआ दो ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा जप्त किया गया है. जबकि अन्य बालू खनन करने में लगे वाहन भागने में सफल हो गए. मामले को लेकर सदर थाने में जेसीबी के मालिक और चालक साथ ही ट्रैक्टर के मालिक और चालक पर अवैध बालू खनन करने के लेकर मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही थी।. संवाद  प्रेषण‌‌‌ तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया था. हलांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है.। छापेमारी के दौरान एस आई विकास कुमार भी उपस्थित थे.।

विभिन्न विभागों के साथ डीएम ने किया समीक्षात्मक बैठक

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल,कुमार गौरव के अध्यक्षता में सभी विभागों के साथ समाहरणालय परिसर में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों से योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को अपने विभाग के कार्यों को ससमय निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को सभी कल्याण विभागीय योजनाओं से संबंधित ससमय त्वरित रूप से निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में आँगनबाड़ी केन्द्र बनाने हेतु 52 स्थलों को चिन्हित करने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को निदेशित किया गया साथ ही 48 आँगनबाड़ी स्थलों को एनओसी उपलब्ध कराने हेतु सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि रवि खरिफ फसल को विभागीय पोर्टल पर ससमय इन्ट्री कराना सुनिश्चित करेंगे।   जिला पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद को निदेशित किया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था के मद्देनजर जहाँ सीसीटीवी की जरूरत है वहाँ ससमय लगाना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा अवैध शराब की बरामदगी एवं सघन जाँच अभियान चलाकर छापेमारी की संख्या में तेजी लाने हेतु मद्य निषेध विभाग को निदेशित किया गया। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत अरवल पुलिस ने 36 मोबाइल को उसके वास्तविक धारक को लौटाया

अरवल । ऑपरेशन मुस्कान के तहत अरवल पुलिस ने कई लोगों को उनके खोए या चोरी हुए मोबाइल वापस दिलाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई है।  इस अभियान के तहत, पुलिस ने कई जगहों से मोबाइल बरामद कर वास्तविक धारकों को लौटाया। इसी कड़ी में अरवल जिला अन्तर्गत मोबाईल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुये चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत गुम हुये कुल 36 मोबाईल फोन बरामद किया गया।स्वामित्व सत्यापन उपरान्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील द्वारा किया गया वितरण।   अरवल जिला अन्तर्गत मोबाईल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखतें हुये अरवल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना में दर्ज इस तरह की घटनाओं की जानकारी एकत्रित कर तकनीकी अनुसंधान के जरिए कुल-36 मोबाइल फोन बरामद करते हुये मोबाइल के वास्तविक धारक को वितरण किया जा रहा है। इससे पूर्व में भी जून 2023 से अगस्त 2024 तक कूल-100 मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है। इस ऑपरेशन के तहत अरवल पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये प्रतिबद्ध है। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा। कुल बरामदगी 36 मोबाइल फोन है ,जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये की बताई जा रही है।

तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को कुचला, मचा कोहराम

अरवल । तेज रफ्तार का कहर जारी जहाँ एक ट्रक ने  किशोर को कुचला ,हुई मौत।  घटना अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के वालिदाद स्थित खभैनी मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर ट्रक ने एक किशोर को कुचल दिया जहां मौके पर उसकी मौत हो गई | मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 139 को पूरी तरह आवागमन बाधित कर दिया| जानकारी के मुताबिक बीते दिन मौसी कि मृत्यु हो गई थी जहाँ अपने रिश्तेदार मौसी निधन के सूचना पाकर मौसी के घर खभैनी आ रहा था इसी क्रम में ट्रक ने किशोर को कुचला डाला जहाँ उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई |   घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को जप्त कर लिया है हालांकि चालक फरार हो गया है | घंटो देर जाम के बाद सडक पर आवागमन बहाल हुआ | मृत किशोर कि पहचान फेकू बिगहा गाँव निवासी संतोष साहू के पुत्र करीब 7वर्षीय हर्ष कुमार के रूप में की है | फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस लाई है | इधर परिवार वालों में रो रो कर हाल बेहाल हो गया है |

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

अरवल। देशभर में धूमधाम केक काटकर मनाया जा रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। वही भाजपा जिला मुख्यालय बैदराबाद में भी पीएम मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर इस दिन को बड़ा ही खास बना दिया। मालूम हो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 74 साल के हो चुके हैं प्रधानमंत्री के 74 में जन्मदिन को खास बनाने के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता खूब तन्मय से लगे हुए हैं।   वहीं कलेर प्रखंड क्षेत्र के कामता गांव स्थित इंडेयन गैस एजेंसी परिसर में नरेंद्र मोदी का जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रमुख इंजीनियर संजय शर्मा के द्वारा सैंकड़ों दलित और पिछड़े बच्चों के बीच पाठ सामग्री कॉपी, कलाम का वितरण  किया गया। संजय शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हमारे द्वारा समय-समय पर किया जाता है। लेकिन आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी का जन्मदिन है तो क्यु ना कुछ अलग काम किया जाए। 

परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मेला का आयोजन

अरवल । परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन सदर अस्पताल परिसर अरवल में किया गया इसका उद्घाटन डॉ महेंद्र प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अरवल के द्वारा किया गया अपनी संबोधन में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि परिवार नियोजन के महत्व लैंगिक समानता गरीबी मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों की विभिन्न जनसंख्या संबंधित मुदो पर लोगों को जागरूक करना है। इसका लक्ष्य जनसंख्या के मुद्दों जो कैसे समग्र विकास योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावित करता है इस पर लोगों को ध्यान केंद्रित करना है बिहार में परिवार नियोजन एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जो राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास से सीधे जुड़ा हुआ है परिवार नियोजन महिलाओं को या अधिकार देता है कि उनके कब और कितने बच्चे हैं परिवार नियोजन के कई लाभ हैं जिन्हें माता और बच्चों का बेहतर स्वास्थ्य गरीबी में कमी और बेहतर शिक्षित आबादी शामिल है।   गर्भ निरोधक का उपयोग महिलाओं के लिए विशेष रूप से युवा काम बच्चों वाली महिलाओं और लड़कियों में गर्भावस्था संबंधित स्वास्थ्य जोखिमयों को रोकता है जबकि स्वास्थ्य के अलावा कई अन्य लाभ है प्रधान होता है जिसमें उच्च शिक्षा के अवसर महिलाओं को का सशक्तिकरण सतत जनसंख्या वृद्धि व्यक्ति और समुदाय के लिए आर्थिक विकास की तैयारी शामिल है.इन्होंने कहा कि पहले गर्भधारण 20 वर्ष की उम्र में तथा दो बच्चों में 3 साल का अंतराल होने से मां और बच्चों के स्वास्थ्य को भी लाभ मिलता है एवं गर्भनिरोधक के उपयोग से मातृ मृत्यु की संख्या में लगभग 20 से 30% की कमी हो सकती है किशोर सर सदर अस्पताल अरवल के उपाधीक्षक डॉक्टर रमन आर्य भट्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका सिंह डॉक्टर विनीत कुमार रंजन अस्पताल प्रबंधक रिजवान उल हक एफपी काउंसलर डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद पवन पिरामल नीरज कुमार पी एस आई इंडिया के अलावे अन्य कर्मी मौजूद थे। 

बिजली के करंट के चपेट में आने से एक व्यक्ति कि हुई मौत

कलेर, अरवल । बिजली के करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मालूम हो कि रविवार को कलेर प्रखंड क्षेत्र के मैनपुरा गाँव के सरजू राम (50) पिता स्वर्गीय गनौरी राम गाय बांधने जा रहा थे तभी बिजली के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी।   मौत की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव मैनपुरा पहुंचकर मैनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा ,पंचायत समिति संगीता देवी, वार्ड सदस्य के जिला अध्यक्ष मनीष पासवान, सरपंच वीरेंद्र कुमार परिजन से मिलकर संत्तावाना दिया |

पुलिस ने विभिन्न कांडों के 25 आरोपितों को किया गिरफ्तार

अरवल। अपराधियों व शराब तस्कर के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडों के 25 आरोपितों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है।   एसपी राजेंद्र कुमार भील के अनुसार गिरफ्तार आरोपीतों में कालाबाजारी, चोरी, वारंटी व मध्य निषेध कांड के आरोपित शामिल है। 24 लीटर देसी महुआ शराब एवं 2300 लीटर जावा महुआ को भी विनष्ट किया गया है और 12000 लीटर अवैध थिनर जप्त किया गया है।

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक टैंकर से अवैध थीनर की बड़ी खेप किया बरामद

कलेंर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक टैंकर से अवैध थीनर की बड़ी खेप बरामद किया है।इस दौरान चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने कलेर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर बताया कि अवैध 13.09.2024 को पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में कलेर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० अविनाश कुमार एवं कलेर थाना सशस्त्र बल द्वारा एन०एच० 139 पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। जांच के क्रम में सुबह करीब 04.30 बजेएक टैंकर जिसका रजि० नं० NL04D 7984 आते हुए दिखाई दिया, जिसे कलेर बाजार के पास पुलिस बल द्वारा रोका गया। टैंकर के चालक से वाहन में लदे सामान का वैध कागजात दिखाने को कहा गया। चालक द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने के कारण वाहन को कलेर थाना लाकर विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में वाहन से 12000 लीटर अवैध थीनर बरामद किया गया। थीनर को कालाबाजारी के उ‌द्देश्य से गलत बिल बनाकर ले जाया जा रहा था।   इस संबंध में कलेर थाना में विभिन्न धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई है वहीं बरामद सामानों जिसमें टैंकर जिसका रजि० नं० NL04D 7984 एवं उसमें लदे 12000 लीटर अवैध थीनर,फर्जी बिल,एक जी०पी०एस० एवं दो नया सीम को जप्त किया है। वहीं चालक मुकेश यादव, पिता-प्रकाश यादव, ग्राम बेहराडीह, थाना-जयनगर, जिला-कोडरमा (झारखण्ड)को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में पु०अ०नि० अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष कलेर थाना। पु०अ०नि० निलम कुमारी, कलेर थाना। सि० विपिन कुमार, कलेर थाना एवं गृहरक्षक धनन्जय कुमार, कलेर थाना शामिल थे।

भाजपा नेता ने अभियान चलाकर बनाए सैकड़ो सदस्य

अररवल जिले के शहर तेलपा ,वालिदाद,जयपुर, उसरी, जयपुर गाँव में भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख कलेर ई संजय कुमार के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान | इस दौरान सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।   भाजपा नेता संजय कुमार बताया कि यह सदस्यता अभियान पूरे राज्य नहीं देश में चलाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा है|एवं पार्टी के संगठन को मजबूत भाजपा कार्यकर्ता हर गांव टोलो मोहल्ला में घर-घर जाकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रहीं हैं। लोगों से मिलकर भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा है। जितना ज्यादा सदस्य पार्टी से जुड़ेंगे, उतना ही हमारा संगठन मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि पार्टी का जो जिम्मेवारी हमें दी गई है उसे हम निभाने का काम कर रहा हूं|