नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया शाखा की बैठक अरवल में संपन्न।
अंजनी कुमार
अरवल
अरवल के एक निजी होटल में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की एक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट अरवल इकाई की अध्यक्ष भुवनेश्वर कुमार ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन संरक्षक व पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अमरेश कुमार अमर ने किया। जिला अध्यक्ष भुनेश्वर कुमार ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संगठन पत्रकार हित में सदैव काम करता है ।पत्रकारों के हित से संबंधित जो कुछ भी समस्या आता है उसका निराकरण हम लोग करने का प्रयास करते हैं ।इसके लिए हम सभी को अपने संगठन को मजबूत रखना होगा। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि संगठन के सदस्यों को ईमानदारी पूर्वक संगठन के कार्यों में रुचि लेना चाहिए साथ ही बेहतर पत्रकारिता एवं भरोसे वाली पत्रकारिता होनी चाहिए। ध्यान इस बात का जरूर रखना चाहिए कि पहले हम पत्रकार हैं और हमसे लोगों की बहुत अपेक्षाएं हैं। इसलिए हम लोगों को भरोसा पर खरा उतरते हुए पत्रकारिता में अपने कार्यों को सफल करेंगे। इस अवसर पर अंजनी कुमार ने कहा कि एनयूजेआइ अरवल इकाई निश्चित तौर पर अपने बेहतर उद्देश्यों के तहत कार्य कर रहा है ।यह संगठन पत्रकार हित से लेकर समाज हित तक में भी अपने कार्यों को अंजाम दे रहा है ।आगामी दिनों में यह संगठन और बेहतर से बेहतर कार्य करेगा। इसके लिए सारे सदस्यों को बेहतर से बेहतर कार्य करते रहना होगा ।इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण शर्मा, शैलेश कुमार, महेंद्र कुमार, सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।