Bakwas News

मेहंदिया थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक।

मेहंदिया में शांति समिति की बैठक, शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा मनाने की अपील।

अंजनी कुमार

अरवल

अरवल जिले के कलेर प्रखंड  स्थित मेहंदिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कलेर वीडियो मनोज कुमार ने किया।
लोगों को संबोधित करते हुए कलेर वीडियो मनोज कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के लेकर आपके द्वारा कई तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी है ।इसको लेकर आप अनुमति प्राप्त कर ले और उसके हिसाब से ही कार्यक्रम को संपन्न करें, साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा पंडाल में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए भी निर्देश दिया।

 

वहीं अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न करना हम सब की जवाब देही है। इसके लिए हमें स्थानीय तौर पर ज्यादा से ज्यादा वालंटियर की बहाली करना होगा विसर्जन के समय ज्यादा से ज्यादा लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। विसर्जन के दरमयान छोटी-छोटी चीजों पर सावधानियां बरतनी चाहिए। उन्होंने पूजा पंडालों में प्रवेश एवं निकासी अलग अलग दो द्वार बनाने का निर्देश दिया।

 

मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में 13 जगह पर दुर्गा पूजा का पर्व संपन्न किया जाता है। इस दरमयान कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।उन्होंने लोगों को विसर्जन के दरम्यान डीजे ना बजाने तथा रात्रि में तेज आवाज में लाउड स्पीकर न बजाने , जाति एवं धर्म से संबंधित भड़काऊ गाना ना बजाने, कम उम्र के नर्तकी को न नचाने जैसे कई एहतियातन निर्देश दिए ।

 

थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस प्रशासन की पैनी नजर सभी पूजा स्थलों पर बनी रहेगी। आप पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ आग से बचाव हेतु भी कार्य करें ।जो भी आसामाजिक तत्व पूजा में आशांति फैलाने का कार्य करेंगे उनकी पहचान करते हुए कार्रवाई की जाएगी। थाना अध्यक्ष ने सभी लोगों को यह निर्देश दिया कि आप जितने भी वालंटियर बहाल किए हैं उन सब की सूची थाना को सौप जाए और सही माहौल में पूजा को संपन्न कराया जाए।

 

वही पूजा समिति के सदस्यों ने भी कई तरह की जानकारियां उपस्थित अधिकारियों से प्राप्त की।इस अवसर पर काफी संख्या में मेहंदिया थाना क्षेत्र के  पंचायत समिति के सदस्य ,मुखिया, जनप्रतिनिधि , बुद्धिजीवी आदि उपस्थित थे।

Anjani Kumar
Author: Anjani Kumar

3 thoughts on “मेहंदिया थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक।”

Leave a Comment