Bakwas News

मेहंदिया पुलिस ने 22 लीटर देसी शराब के साथ एक शराबी को किया गिरफ्तार।

अरवल । अंजनी कुमार

मेहंदिया थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के वालीदाद नट बिगहा में छापेमारी कर एक झाड़ी से करीब 22 लीटर देशी शराब बरामद किया ।इस दरमयान शराब के कारोबारी भागने में सफल रहा। जिसको लेकर अज्ञात के विरुद्ध मेहंदिया थाना में एक कांड संख्या संख्या 197/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

 

वही शराब को लेकर ही मेहंदीया पुलिस द्वारा पहलेजा नट बिगहा में भी छापेमारी की गई जिसमें एक व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुरेश यादव ग्राम नारायण बिगहा थाना परासी के रूप में की गई है ।मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि आने वाले दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस शराब को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है और यह अभियान बिशेष तौर पर दुर्गा पूजा तक चलता रहेगा

Anjani Kumar
Author: Anjani Kumar

1 thought on “मेहंदिया पुलिस ने 22 लीटर देसी शराब के साथ एक शराबी को किया गिरफ्तार।”

Leave a Comment