आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ व एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को आमस प्रखंड के दर्जन भर दुर्गा पूजा स्थलों का घूम-घूमकर जायजा लिया। पूजा मंडप व पंडालों को मजबूत बनाने, आग बुझाने की व्यवस्था रखने, दुर्गा मां की दर्शन के लिए महिला-पुरूष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बेरिकेटिंग कराने, मेले का वीडियोग्रॉफी, सीसीटीवी कैमरा लगाने और लाइसेंस में दिए रूट के अनुसार तय समय पर मूर्ती विसर्जन करने का निर्देश पूजा समिति सदस्यों से किया है। सुरक्षा में लगे वोलियंटरों के पास आई कार्ड रहने का भी निर्देश दिया है।
सीओ अरशद मदनी, बीडीओ नीरज कुमार राय व प्रभारी थानेदार प्रियंनदन आलोक को आमस व करमाइन मोड़ पूजा स्थल के पास जीटी रोड के किनारे सुरक्षा हेतू बांस से समय पूर्व बेरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया है। साथ ही विसर्जन के दौरान करमाइन पोखर सहित गहरे जलाशल वाले जगहों पर पूरी मुस्तैदी से पुलिस की तैनाती का निर्देश दिया है। वहीं डीजे के प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। सीओ ने बताया कि श्यामनगर नीमा, अकौना, आमस, चंडीस्थान, सिमरी, लेंबुआ, सांव, ताराडीह, रेगनियां, करामाइन, शमशेरखाप, बलियारी, बुधौल, रामपुर आदि गांव व बाजारों के पूजा स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर आशीष पाठक, गोलू, सोनू गुप्ता, भानू आजाद, राहुल, संजय, मोनू, अरूण यादव, पप्पू सिंह, मुकेश गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि पूजा समिति से जुड़े लोग भी रहे।