बैंक के सामने से मोटरसाइकिल हुई चोरी.
अंजनी कुमार
अरवल
अरवल, मुख्यालय स्थित बड़ोदरा बैंक के सामने से एक मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी।.इस संबंध में अरवल सदर थाने में प्राथमिक दर्ज. कराया गया है।आवेदन के माध्यम से सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामपुर छपरा निवासी चंदन कुमार पिता कमलेश सिंह ने कहां है कि बीते 3 अक्टूबर को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा में कुछ काम से गए थे और अपनी बाइक बैंक के सामने लगा दिया था. जब बैंक का काम खत्म करके लौटे तो वहां पर बाइक नहीं थी खोजबीन करने के उपरांत जब बाइक नहीं मिली तो डायल 112 के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना दी गई .इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर सदर थाने में कांड संख्या 380 /24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है मोटरसाइकिल बरामद करने को लेकर छापेमारी की जा रही है.