अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल,कुमार गौरव के अध्यक्षता में सभी विभागों के साथ समाहरणालय परिसर में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों से योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को अपने विभाग के कार्यों को ससमय निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को सभी कल्याण विभागीय योजनाओं से संबंधित ससमय त्वरित रूप से निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में आँगनबाड़ी केन्द्र बनाने हेतु 52 स्थलों को चिन्हित करने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को निदेशित किया गया साथ ही 48 आँगनबाड़ी स्थलों को एनओसी उपलब्ध कराने हेतु सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि रवि खरिफ फसल को विभागीय पोर्टल पर ससमय इन्ट्री कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद को निदेशित किया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था के मद्देनजर जहाँ सीसीटीवी की जरूरत है वहाँ ससमय लगाना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा अवैध शराब की बरामदगी एवं सघन जाँच अभियान चलाकर छापेमारी की संख्या में तेजी लाने हेतु मद्य निषेध विभाग को निदेशित किया गया। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।