कलेर में सांसद का नागरिक अभिनंदन ,सांसद ने जनता की समस्याओं से जुड़ा रहने का दिया आश्वासन।
सांसद ,विधायक सहित त्रिस्तरीयपंचायत प्रतिनिधि एवं समाजसेवीयों को अंग वस्त्र देकरकिया गया सम्मानित।
अंजनी कुमार
अरवल
सोमवार को अरवल जिले के कलेर बाजार में सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव का नागरिक अभिनंदन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे ।लोगों को संबोधित करते हुए सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जहानाबाद एवं अरवल की जनता ने मुझे काफी लाड़ प्यार देते हुए सांसद बनाने का कार्य किया जिसके बाद अब मेरा काम बचा है उनके इच्छाओं पर खरा उतरूं।
सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस क्षेत्र की कई ऐसी महत्वपूर्ण समस्याएं हैं जिन्हें मैं पूरा करने का प्रयास करूंगा। बिहटा से अनुग्रह नारायण तक रेलवे लाइन बनाने की मांग इस क्षेत्र के लोग वर्षों से करते आ रहे हैं जिसे मैं पूरा करने का प्रयास करूंगा। मेरा प्रयास होगा कि यथाशीघ्र मैं इस रेलवे लाइन के कार्यों को पूरा कर सकूं ।इसके अलावे सांसद ने जयपुर टेरी पथ कलेर बेलांव पथ सहित अन्य सड़कों के जीर्णोद्धार की बात कही ।
सांसद ने कहा कि मैं जानता हूं कि इस क्षेत्र में बहुत समस्याएं हैं जिसे यथाशीघ्र पूरा किया जाना चाहिये और ऐसी समस्याओं को मैं चिन्हित भी कर रहा हूं ।आपके लिए मेरा दरवाजा सदैव खुला है। इस क्षेत्र की कोई भी जनता जब चाहे मेरा सहयोग प्राप्त कर सकता है ।उन्होंने आम आवाम से यह भी अपील किया कि आपके क्षेत्र के जो भी महत्वपूर्ण समस्या है उसे हमें निश्चित तौर पर अवगत करायें ,मैं उस समस्या को दूर करने का कार्य करूंगा ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के कलेर प्रखंड अध्यक्ष पिंटू बिंद ने किया जबकि संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष इमरान खान ने किया ।इस अवसर पर अरवल विधायक महानंद सिंह भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, राजद के जिला सचिव डिंपल यादव, राजद नेता संजय यादव ,संजीव कुमार ,रामजन्म यादव, मुद्रिका सिंह यादव , मुलायम यादव मनोज यादव,सहित दर्जनों की संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया।