बिक्रमगंज। दिनारा प्रखंड के नटवार बाजार में विश्व स्वच्छता के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन के तहद स्वच्छता अभियान का आयोजन हिमांशु सिंह के नेतृत्व में किया गया नटवार गांधी स्मारक से ले कर अमुआ रोड , ठाकुरबाड़ी , स्कूल रोड सहित बड़ी नहर के किनारे किनारे साफ सफाई कर के दर्जनों पौधा का रोपड़ किया गया मौके पर पंडित अर्जुन आचार्य जी महाराज , एच के सिंह,डॉ संजय कुमार ,मुना प्रसाद , महेश चंद्र , आशीष सिंह सुनील कुमार मनोज सिंह, बासु गुप्ता, धीरज कुमार आदि उपस्थित थे।
सभी ने पौधे को सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्प लिया कि जब तक वह वयस्क न हो जाए हम सभी मिल जुल कर इस पौधा की रक्षा करेंगे इस मौके पर हिमांशु सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यकर्म में हम सब को बढ चढ़ कर हिसा लेना चाहिए किंतु हमलोग इसमें कोई रुचि नहीं दिखा रहे है इस लिए यह केवल सरकारी कार्यक्रम बन कर रह गया हैं