अरवल । भाकपा माले नेता व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के विरुद्ध में अरवल बंद के दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता झंडा बैनर लेकर सड़क पर उतरे। बंद के आह्वान पर स्थानीय दुकानदार अपनी दुकान बंद रखें वही एन एच 110 और 139 पर वाहनों का आवागमन ठप रखा गया। मालूम हो की 9 सितम्बर को शाम 6.30 बजे सुनील चंद्रवंशी की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई । कॉमरेड सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के खिलाफ़ अरवल जिला बंद किया गया जिसमे भारी संख्या में लोग शामिल हुए दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके बंद की सफलता में अपनी अहम भूमिका निभाई । जिला बंद होने के कारण बाहर से आने वाली सैकड़ों गाड़ी की लंबी कतार लगी रही सुबह से ही सैकडों की संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर बंद सफल बनाने में लगे रहे । सड़कों पर जत्था में लोग नारे लगा रहे थे । “कॉ सुनील चन्द्रवंशी के हत्यारों को गिरफ्तार करो। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील चन्द्रवंशी की हत्या क्यों ? भाजपा जदयू सरकार जवाब दो ।” के नारे से अरवल गूंज उठा। सुबह से ही भाकपा माले के विधायक महानंद सिंह, जिला सचिव जितेंद्र यादव, राज्य कमिटी सदस्य रविन्द्र यादव, नगर सचिव नंद किशोर ठाकुर, जिला पार्षद शाह शाद, टूना शर्मा , सुएब आलम, लीला वर्मा, राम कुमार वर्मा समेत भारी संख्या में नेता कार्यकर्ता अगुआई कर रहे थे।जाम स्थल भगतसिंह चौक पर भारी संख्या में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले विधायक महानंद सिंह ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार में दलित-गरीब व समाज के सबसे कमजोर लोगों को कई तरीके से मनोबल गिराने में लगी हुई है। गरीबों के घर बुलडोजर से ढाहकर, शराबबंदी कानून का इस्तेमाल कर गरीबों को जेल में डालकर, सामंती ताकतों के जरिए , गरीबों के पक्ष में खड़ा रहने वाले और संघर्ष करने वालों की हत्या अथवा फर्जी मुकदमा में फसाकर मनोबल तोड़ने में सरकार लगी हुई है। विपक्ष की आवाज और सबसे निचली कतार वाले लोगों के लिए आवाज बुलंद करने वाले नेता कार्यकर्ता को टारगेट किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि माओवादी के नाम पर पर्चा साटकर अपराधी इसको दूसरी ओर मोड़ना चाहते हैं । 2009 से कॉ . सुनील चन्द्रवंशी भाकपा माले के साथ जुड़े हुए थे । कभी भी उनके ऊपर किसी तरह का कोई आरोप माओवादियों के द्वारा नहीं लगाया गया है। बिना किसी गार्ड अथवा हथियार के वे जनता के बीच काम कर रहे थे । इतना दिनों में उक्त संगठन द्वारा किसी तरह का कोई सवाल नहीं किया गया यह बहुत ही साजिश रची गई है । इस घटना में कुछ सफेदपोश भी संलग्न हैं जिसकी गहराई से जांच करने की जरूरत है। उन्होंने ने कहा कि यदि 10 दिनों में गिरफ्तारी नहीं हुई तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। दो दिनों से अपने प्रिय नेता की हत्या किए जाने पर संघर्षरत सैकडों कार्यकर्ताओं व नेताओं को बधाई दी। माले नेताओं ने कॉमरेड सुनील चन्द्रवंशी जिस कार्य को आगे बढ़ाते हुए शहीद हुए हैं उस कार्य को जोरदार सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माले जिला सचिव जितेंद्र यादव ने की जबकि संचालन कॉ रविन्द्र यादव ने की। आयोजित बंद में शामिल हजारों लोगों को शाह शाद, सुएब आलम, सुबोध यादव, जयनाथ यादव, टूना शर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद ने संबोधित किया ।