Bakwas News

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

अरवल। देशभर में धूमधाम केक काटकर मनाया जा रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। वही भाजपा जिला मुख्यालय बैदराबाद में भी पीएम मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर इस दिन को बड़ा ही खास बना दिया। मालूम हो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 74 साल के हो चुके हैं प्रधानमंत्री के 74 में जन्मदिन को खास बनाने के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता खूब तन्मय से लगे हुए हैं।   वहीं कलेर प्रखंड क्षेत्र के कामता गांव स्थित इंडेयन गैस एजेंसी परिसर में नरेंद्र मोदी का जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रमुख इंजीनियर संजय शर्मा के द्वारा सैंकड़ों दलित और पिछड़े बच्चों के बीच पाठ सामग्री कॉपी, कलाम का वितरण  किया गया। संजय शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हमारे द्वारा समय-समय पर किया जाता है। लेकिन आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी का जन्मदिन है तो क्यु ना कुछ अलग काम किया जाए। 

परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मेला का आयोजन

अरवल । परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन सदर अस्पताल परिसर अरवल में किया गया इसका उद्घाटन डॉ महेंद्र प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अरवल के द्वारा किया गया अपनी संबोधन में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि परिवार नियोजन के महत्व लैंगिक समानता गरीबी मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों की विभिन्न जनसंख्या संबंधित मुदो पर लोगों को जागरूक करना है। इसका लक्ष्य जनसंख्या के मुद्दों जो कैसे समग्र विकास योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावित करता है इस पर लोगों को ध्यान केंद्रित करना है बिहार में परिवार नियोजन एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जो राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास से सीधे जुड़ा हुआ है परिवार नियोजन महिलाओं को या अधिकार देता है कि उनके कब और कितने बच्चे हैं परिवार नियोजन के कई लाभ हैं जिन्हें माता और बच्चों का बेहतर स्वास्थ्य गरीबी में कमी और बेहतर शिक्षित आबादी शामिल है।   गर्भ निरोधक का उपयोग महिलाओं के लिए विशेष रूप से युवा काम बच्चों वाली महिलाओं और लड़कियों में गर्भावस्था संबंधित स्वास्थ्य जोखिमयों को रोकता है जबकि स्वास्थ्य के अलावा कई अन्य लाभ है प्रधान होता है जिसमें उच्च शिक्षा के अवसर महिलाओं को का सशक्तिकरण सतत जनसंख्या वृद्धि व्यक्ति और समुदाय के लिए आर्थिक विकास की तैयारी शामिल है.इन्होंने कहा कि पहले गर्भधारण 20 वर्ष की उम्र में तथा दो बच्चों में 3 साल का अंतराल होने से मां और बच्चों के स्वास्थ्य को भी लाभ मिलता है एवं गर्भनिरोधक के उपयोग से मातृ मृत्यु की संख्या में लगभग 20 से 30% की कमी हो सकती है किशोर सर सदर अस्पताल अरवल के उपाधीक्षक डॉक्टर रमन आर्य भट्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका सिंह डॉक्टर विनीत कुमार रंजन अस्पताल प्रबंधक रिजवान उल हक एफपी काउंसलर डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद पवन पिरामल नीरज कुमार पी एस आई इंडिया के अलावे अन्य कर्मी मौजूद थे। 

बिजली के करंट के चपेट में आने से एक व्यक्ति कि हुई मौत

कलेर, अरवल । बिजली के करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मालूम हो कि रविवार को कलेर प्रखंड क्षेत्र के मैनपुरा गाँव के सरजू राम (50) पिता स्वर्गीय गनौरी राम गाय बांधने जा रहा थे तभी बिजली के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी।   मौत की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव मैनपुरा पहुंचकर मैनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा ,पंचायत समिति संगीता देवी, वार्ड सदस्य के जिला अध्यक्ष मनीष पासवान, सरपंच वीरेंद्र कुमार परिजन से मिलकर संत्तावाना दिया |

पुलिस ने विभिन्न कांडों के 25 आरोपितों को किया गिरफ्तार

अरवल। अपराधियों व शराब तस्कर के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडों के 25 आरोपितों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है।   एसपी राजेंद्र कुमार भील के अनुसार गिरफ्तार आरोपीतों में कालाबाजारी, चोरी, वारंटी व मध्य निषेध कांड के आरोपित शामिल है। 24 लीटर देसी महुआ शराब एवं 2300 लीटर जावा महुआ को भी विनष्ट किया गया है और 12000 लीटर अवैध थिनर जप्त किया गया है।

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक टैंकर से अवैध थीनर की बड़ी खेप किया बरामद

कलेंर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक टैंकर से अवैध थीनर की बड़ी खेप बरामद किया है।इस दौरान चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने कलेर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर बताया कि अवैध 13.09.2024 को पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में कलेर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० अविनाश कुमार एवं कलेर थाना सशस्त्र बल द्वारा एन०एच० 139 पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। जांच के क्रम में सुबह करीब 04.30 बजेएक टैंकर जिसका रजि० नं० NL04D 7984 आते हुए दिखाई दिया, जिसे कलेर बाजार के पास पुलिस बल द्वारा रोका गया। टैंकर के चालक से वाहन में लदे सामान का वैध कागजात दिखाने को कहा गया। चालक द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने के कारण वाहन को कलेर थाना लाकर विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में वाहन से 12000 लीटर अवैध थीनर बरामद किया गया। थीनर को कालाबाजारी के उ‌द्देश्य से गलत बिल बनाकर ले जाया जा रहा था।   इस संबंध में कलेर थाना में विभिन्न धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई है वहीं बरामद सामानों जिसमें टैंकर जिसका रजि० नं० NL04D 7984 एवं उसमें लदे 12000 लीटर अवैध थीनर,फर्जी बिल,एक जी०पी०एस० एवं दो नया सीम को जप्त किया है। वहीं चालक मुकेश यादव, पिता-प्रकाश यादव, ग्राम बेहराडीह, थाना-जयनगर, जिला-कोडरमा (झारखण्ड)को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में पु०अ०नि० अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष कलेर थाना। पु०अ०नि० निलम कुमारी, कलेर थाना। सि० विपिन कुमार, कलेर थाना एवं गृहरक्षक धनन्जय कुमार, कलेर थाना शामिल थे।

भाजपा नेता ने अभियान चलाकर बनाए सैकड़ो सदस्य

अररवल जिले के शहर तेलपा ,वालिदाद,जयपुर, उसरी, जयपुर गाँव में भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख कलेर ई संजय कुमार के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान | इस दौरान सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।   भाजपा नेता संजय कुमार बताया कि यह सदस्यता अभियान पूरे राज्य नहीं देश में चलाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा है|एवं पार्टी के संगठन को मजबूत भाजपा कार्यकर्ता हर गांव टोलो मोहल्ला में घर-घर जाकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रहीं हैं। लोगों से मिलकर भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा है। जितना ज्यादा सदस्य पार्टी से जुड़ेंगे, उतना ही हमारा संगठन मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि पार्टी का जो जिम्मेवारी हमें दी गई है उसे हम निभाने का काम कर रहा हूं|

परासी थाना परिसर में गुंडा परेड कराया गया

अरवल। अरवल पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर परासी थाना परिसर में थाना अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में गुंडा परेड कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुंडा पंजी में अंकित लोगों को थाने में बुलाया गया।   उन्होंने कहा कि गुंडा पंजी में कई ऐसे लोगों के नाम हैं, जिनकी आयु अधिक हो गई है या मुख्यधारा में वापस लौट गए हैं। पंजी में सुधार लाकर उनलोगों का नाम हटाया जाएगा। गुंंडापरेड का उद्देश्य अपराधीयो को मुख्य धारा में लाने का है। ये पहल अपराधीयो को सामाजिक जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रही है|

राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का हुआ निपटारा

अरवल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज दिनांक 14 सितंबर 2024 दिन शनिवार को व्यवहार न्यायालय अरवल में वर्ष के तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में किया गया।  लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु कुल पांच बैंच का गठन विभिन्न प्रकार के सुलहनिय मामले के निपटारा के लिए किया गया था।   मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ करते हुए सभी न्यायिक पदाधिकारी पैनल अधिवक्ता गण अधिवक्ता गण कर्मचारी गण आदि वादकारियों की उपस्थिति में कहा कि कोई भी मुकदमा का निपटारा बिना खर्च किए हुए बिना समय बर्बाद किए हुए सुलभ तरीके से राष्ट्रीय लोक अदालत के बैनर तले ही संभव है ।   न्यायालय में लंबित किसी अन्य मुकदमे के नियमित रूप से निपटारे में किसी एक पक्ष की ही जीत होती है जबकि दूसरे पक्ष की हार होती ही है और यहां से दुश्मनी और आपसी सौहार्द का वातावरण बिगड़ते चली जाती है‌। और निरंतर एक से अधिक अन्य मामलों का जन्म होते रहता है। इसलिए लोक अदालत में जिस भी मामलों का निपटारा होता है उसकी अपील नहीं होती है। और दोनों पक्ष विजय रहते हैं इसी से आपसी संबंध का वातावरण पुण:स्थापित होता है।   प्राधिकार का उद्देश्य है सामाजिक रूप से समाज में शांति और भाईचारा का विचार हमेशा बने रहे जिससे किसी भी अपराध का जन्म दोबारा ना हो हमारा समाज अपराध मुक्त रहे।   राष्ट्रीय लोक अदालत के गठित पीठ में कल 84 आपराधिक मामले का निपटारा हुआ। बैंक ऋण सताइस लाख इकतीस हजार नौ सौ उनचालीस रुपया की वसूली हुई वही जी ओ में छतीस हजार रुपये की रिकवरी हुई। जिसमें निम्नलिखित पीठ संख्या १    मनीष कुमार पांडे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी , पैनल अधिवक्ता , इनके न्यायालय के लंबित सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी मामले तथा पीठ संख्या २ विभूतिभूषण अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्र ,के पीठ में इनके न्यायालय के लंबित सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी मामलों के अलावा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय एवं चतुर्थ तथा के सभी सुलहनीय आपराधिक एवं दीवानी मामले तथा श्रम विभाग, (चेक बाउंस )एन आई एक्ट, वन विभाग, के मामले का तथा पीठ संख्या ३ ईश्वर चंद्र अकेला अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, पैनल अधिवक्ता अरुण कुमार, पीठ में इनके न्यायालय के अलावा सभी रिक्त न्यायालय के सुलहनीय आपराधिक एवं दीवानी मामले तथा बिजली बिल, वॉटर बिल ,सर्टिफिकेट कैस, तथा एसबीआई के सभी बैंक ऋण मामले, पीठ संख्या 4 सुश्री उर्मिला आर्या न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी पैनल अधिवक्ता दिलचंद साव ,के पीठ में इनके न्यायालय के सभी सुलहनीय आपराधिक एवं दीवानी मामले तथा पंजाब नेशनल बैंक के ऋण मामले पीठ संख्या 5 दीपक कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय में लंबित सभी सुलहनीय आपराधिक मामले तथा भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड एवं अन्य मामलों का निपटारा किया गया।

हिन्दी दिवस के मौके पर कार्यालयों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अरवल । जिलाधिकारी कुमार गौरव के निर्देशानुसार शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला बंदोवस्त पदाधिकारी प्रभात कुमार झा की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय हिन्दी दिवस समारोह द्वीप प्रज्जवलित कर मनाया गया। इस अवसर पर जिला बंदोवस्त पदाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने बताया कि यदि शुद्धता से कोई भी भाषा पढ़ी या लिखी जाती है तो उसे विद्यमान ही समझा जायेगा।उनके द्वारा हिन्दी दिवस पर विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही कहा गया कि हम सब शपथ लें कि प्रत्येक दिन हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाए ताकि संपूर्ण भारत के लोगों का भाव विनिमय एक भाषा में हो सके साथ ही हिन्दी भाषा पर स्वरचित कविता को सुनाया जिसमें हिन्दी की वर्तमान स्थिति एवं उसे सुदृढ़ करने का अर्थ निहित था। हम सभी हिन्दी भाषी लोगों की यह हार्दिक इच्छा है कि हिन्दी राजभाषा से राष्ट्रभाषा बने।जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हिन्दी एक सम्पर्क भाषा है। भारत वर्ष में 1953 से लगातार हिन्दी दिवस मनाया जाता है। जिला कोषागार पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिन हिन्दी भाषा का प्रयोग करें। हिन्दी भाषा भारतीयों की पहचान का एक हिस्सा है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि हिन्दी आम जन की भाषा के साथ-साथ हमारी राजभाषा भी है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने हिन्दी को भारत की राजभाषा के रूप में अंगीकृत किया।   जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा अपने गीत के माध्यम से बताया गया कि किसी भी देश की एकता एवं अखंडता में भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने हिन्दी दिवस को संबोधित करते हुए हिन्दी भाषा का इतिहास एवं इसकी व्यवहारिकता पर प्रकाश डाला गया। कविता पाठ के माध्यम से मंतव्य प्रकट किये एवं इसकी महता से भी अवगत कराया। इसके साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा कविता, गीत आदि प्रस्तुत की गई एवं हिन्दी भाषा के प्रयोग को और भी व्यवहारिक बनाने का सयुक्त रूप से निर्णय लिया। इस समारोह में सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, वरीय उप समाहर्ता समान्य शाखा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनता दरबार का आयोजन कर अपर समाहर्ता ने 19 परिवादियों के फरियाद को सुना

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार अपर समाहर्ता द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 19 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्व रोजगार योजना, किसान सम्मान निधि योजना, भूमि विवाद, मारपीट, शस्त्र, विधवा सहायता राशि, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम सोहसा निवासी सविता देवी द्वारा बताया गया कि मैं अत्यत गरीब परिवार से हूँ। मेरा मि‌ट्टी के मकान है जो बरसात के दिनों में कभी भी गिर सकती है तथा मुझे आवास की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा प्रखण्ठ विकास पदाधिकारी कलेर को नियमानुसार जाँचोपरांत कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।   अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम मुरादपुर हुजरा निवासी राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन करता हूँ पर आवेदन की जिलास्तर पर पेंडिंग कर दिया है। किसान सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी अरवल को आवश्यक कारवाई करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अरवल सिपाह निवासी उपेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे पूर्वजों के नाम से जमीन है, जिसका रसीद मेरे रिस्तेदार द्वारा राजस्व कर्मचारी के मिलीभगत से गलत तरीके से कटा लिया गया है तथा मेरे हिस्से की भी जमीन कब्जा कर लिया गया है। उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए। इस संबंध में अपर समाहतों द्वारा अंचलाधिकारी अरवल को नियमानुत्तार जाँचोपरांत कारवाई करते हुए अबिलम्ब प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।