Bakwas News

सोन नहर में स्नान करने के दौरान डूबने से एक की मौत

अरवल। वालिदाद लख के समीप सोन नहर में नहाने के दौरान डुबा हुआ एक मासूम बच्चा को कशोपुर नहर से शाव बरामद किया गया| जानकारी के मुताबिक बुधवार की वालिदाद लख के समीप सोन नहर में एक बच्चा स्नान करने के दौरान डूब गया था जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने सुचना पुलिस को दी थी सूचना के उपरांत मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक , रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार, अंचलाधिकारी कलेर एवं समाजसेवी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से देर रात्रि तक खोजबीन जारी रहा।   हालांकि अहले सुबह कशोपुर नहर में शव को देखा गया जहाँ इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी सूचना के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस अरवल लाया गया जहां पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव को सौप दिया गया है| मृतक किशोर 11 वर्षीय वालिदाद गांव निवासी धनंजय नट का पुत्र कुंदन कुमार के रूप में पहचान की गई है| घटना से परिजनों में मातम पसर हुआ है |

एकल विद्यालय मेहंदिया के द्वारा शिक्षण सामग्री का किया गया वितरण

कलेर,अरवल :स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जयबिगहा स्थित एक निजी मकान परिसर में एकल विद्यालय संच मेहंदिया के द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई| इस कार्यक्रम के तहत18 विघालय के आचार्यो को बच्चों के बीच बांटने के लिए शिक्षण सामग्री वितरण किया गया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक उपस्थित हुए।   थाना अध्यक्ष ने बताया कि एकल विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जाग रही है खास करके गरीबों बच्चों को पढ़ाई करने में सहूलियत मिल रही है |उनहोंने उपस्थित आचार्यो को बताया कि आप सभी लोग बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाई करवाये क्योंकि बच्चे आगे का उज्जवल भविष्य है | इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक आरजु कुमारी, संच अधयक्ष कुंदन पाठक, अरुण कुमार,धनंजय कुमार, नागेश्वर कुमार के अलावे एकल विद्यालय के 18 आचार्य उपस्थित थे|

पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

करपी,अरवल। छक्कन बिघा गांव पहुंच कर पुर्व सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने गोली से मारे गए माले नेता सुनील चंद्रवंशी के स्वजनो से मिल सांत्वना दिया। उन्होंने कहा की हत्या किसी का भी हो हत्या ही होता है।किसी भी सूरत में हत्या जैसी घटना निंदनीय है। सभ्य समाज में इस प्रकार की घटना का कोई स्थान नही है। सुशासन की सरकार में हत्यारा कोई भी हो वह पुलिस की गिरफ्त में से नहीं बचेगा। इस घटना की निंदा करते हुए पूर्व सांसद ने कहा की यह एक गरीब परिवार से आते थे। नियमानुसार इनके स्वजनो को आर्थिक मुवावजा दिलवाया जायेगा।   पूर्व सांसद के साथ जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू देवी, प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,अमित चंद्रवंशी समेत अन्य नाता लोग शामिल थे।उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी इस हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है हत्या किसी भी दल के व्यक्ति की हो। हत्या हत्या होती है।हत्या करने वाले व्यक्ति बक्शे नही जायेंगे । उन्होंने इस हत्याकांड में शामिल लोगो की अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से की है। उन्होंने कहा है कि इस दुखद घड़ी में मुझसे जितना संभव हो सकेगा उनके स्वजनो को मदद करूंगा।

अरवल जिला के 20वां जिला अधिकारी के रुप में कुमार गौरव ने पदभार संभाला

अरवल । जिले के 20वां जिला अधिकारी के रुप में कुमार गौरव ने बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर एडीएम डाॅ अनुपमा कुमारी के द्वारा जिलाअधिकारी कुमार गौरव को पौधा देकर स्वागत किया। निवर्तमान जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा नये जिला अधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।प्रभार ग्रहण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में विकास के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूँ साथ ही जिले में जो भी विकास कार्य चल रहे है, वे सभी कार्य को सुचारू रूप से और आगे बढ़ाने का अथक प्रयास किया जाएगा।   जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ परिचय एवं समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा की जाने वाली कार्य से संबंधित जानकारियों ली गई तथा सभी पदाधिकारियों से यथाशीघ्र अपने विभागीय कार्य की प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।

माले नेता सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के विरुद्ध में अरवल बंद के दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

अरवल । भाकपा माले नेता व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के विरुद्ध में अरवल बंद के दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता झंडा बैनर लेकर सड़क पर उतरे। बंद के आह्वान पर स्थानीय दुकानदार अपनी दुकान बंद रखें वही एन एच 110 और 139 पर वाहनों का आवागमन ठप रखा गया। मालूम हो की 9 सितम्बर को शाम 6.30 बजे सुनील चंद्रवंशी की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई । कॉमरेड सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के खिलाफ़ अरवल जिला बंद किया गया जिसमे भारी संख्या में लोग शामिल हुए दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके बंद की सफलता में अपनी अहम भूमिका निभाई ।   जिला बंद होने के कारण बाहर से आने वाली सैकड़ों गाड़ी की लंबी कतार लगी रही सुबह से ही सैकडों की संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर बंद सफल बनाने में लगे रहे । सड़कों पर जत्था में लोग नारे लगा रहे थे । “कॉ सुनील चन्द्रवंशी के हत्यारों को गिरफ्तार करो। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील चन्द्रवंशी की हत्या क्यों ? भाजपा जदयू सरकार जवाब दो ।” के नारे से अरवल गूंज उठा।   सुबह से ही भाकपा माले के विधायक महानंद सिंह, जिला सचिव जितेंद्र यादव, राज्य कमिटी सदस्य रविन्द्र यादव, नगर सचिव नंद किशोर ठाकुर, जिला पार्षद शाह शाद, टूना शर्मा , सुएब आलम, लीला वर्मा, राम कुमार वर्मा समेत भारी संख्या में नेता कार्यकर्ता अगुआई कर रहे थे।जाम स्थल भगतसिंह चौक पर भारी संख्या में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले विधायक महानंद सिंह ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार में दलित-गरीब व समाज के सबसे कमजोर लोगों को कई तरीके से मनोबल गिराने में लगी हुई है। गरीबों के घर बुलडोजर से ढाहकर, शराबबंदी कानून का इस्तेमाल कर गरीबों को जेल में डालकर, सामंती ताकतों के जरिए , गरीबों के पक्ष में खड़ा रहने वाले और संघर्ष करने वालों की हत्या अथवा फर्जी मुकदमा में फसाकर मनोबल तोड़ने में सरकार लगी हुई है। विपक्ष की आवाज और सबसे निचली कतार वाले लोगों के लिए आवाज बुलंद करने वाले नेता कार्यकर्ता को टारगेट किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि माओवादी के नाम पर पर्चा साटकर अपराधी इसको दूसरी ओर मोड़ना चाहते हैं । 2009 से कॉ . सुनील चन्द्रवंशी भाकपा माले के साथ जुड़े हुए थे । कभी भी उनके ऊपर किसी तरह का कोई आरोप माओवादियों के द्वारा नहीं लगाया गया है। बिना किसी गार्ड अथवा हथियार के वे जनता के बीच काम कर रहे थे । इतना दिनों में उक्त संगठन द्वारा किसी तरह का कोई सवाल नहीं किया गया यह बहुत ही साजिश रची गई है । इस घटना में कुछ सफेदपोश भी संलग्न हैं जिसकी गहराई से जांच करने की जरूरत है।   उन्होंने ने कहा कि यदि 10 दिनों में गिरफ्तारी नहीं हुई तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। दो दिनों से अपने प्रिय नेता की हत्या किए जाने पर संघर्षरत सैकडों कार्यकर्ताओं व नेताओं को बधाई दी। माले नेताओं ने कॉमरेड सुनील चन्द्रवंशी जिस कार्य को आगे बढ़ाते हुए शहीद हुए हैं उस कार्य को जोरदार सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माले जिला सचिव जितेंद्र यादव ने की जबकि संचालन कॉ रविन्द्र यादव ने की। आयोजित बंद में शामिल हजारों लोगों को शाह शाद, सुएब आलम, सुबोध यादव, जयनाथ यादव, टूना शर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद ने संबोधित किया ।

मंत्री का जदयू कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

अरवल । पटना से रोहतास जाने के क्रम में अरवल पहुंचने पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है पार्टी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि अभी से ही आगामी विधानसभा चुनाव 25 की तैयारी में छूट जाए और गांव गांव जाकर जन समस्या सुनकर इसका निष्पादन करने का काम करें।   पार्टी संगठन के मजबूती पर उन्होंने कहा कि संगठन को पंचायत स्तर एवं गांव स्तर पर मजबूत बनाने का काम करें इस अवसर पर जनता दल के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव जदयू नेता टुटु शर्मा गुड्डू पटेल जेपी वर्मा नीतीश पटेल कौशल शर्मा वेंकटेश शर्मा ओमप्रकाश गिरी और भाजपा नेता दीपक शर्मा सहित आनेको कार्यकर्ता शामिल थे।

माले नेता सुनील चंद्रवंशी को अपराधियों ने मारी गोली, मौत

अरवल । बैखौफ अपराधियों ने भाकपा माले नेता को गोलियों से भून डाला। घटना अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के इमामगंज-करपी पथ पर कोचहासा गांव के समीप की है जहां सोमवार की देर शाम अपराधियो ने माले नेता सुनील चंद्रवंशी को ताबड़तोड़ चार से पांच गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। करपी से घर लौटने के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान करपी थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा निवासी भाकपा नेता 52वर्षीय सुनील चंद्रवंशी के रूप में की है| सुनील चंद्रवंशी पूर्व में नक्सली एरिया कमांडर के रूप में चर्चित थे। अभी वह भाकपा माले पार्टी से जुड़े हुए हैं।   घटना की सूचना मिलते ही किंजर थाना अभिलम्ब घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल की जाँच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना स्थल से एक मैंगजिन एवंं एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील एव F.S.Lकी टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी जारी है। स्थिति शांतिपूर्ण है।

अवैध रूप से बालू लदा तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त

अरवल । परासी थाने की पुलिस ने पिपरा बंगला के समीप से अवैध रूप से बालू लदा तीन ट्रैक्टर को जप्त किया है। इस संबंध में पारसी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि बालू माफियाओं द्वारा अमरा बालू नदी घाट से अवैध बालू खनन कर बेचा जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कारवाई करते हुए अमरा बालू नदी घाट से बालू लोड कर जा रहे तीन ट्रैक्टर को पीछा कर पिपरा बंगला के समीप से जप्त कर थाना परिसर लाया गया है। जप्त ट्रैक्टर की सूचना खनन  पदाधिकारी को दी गई है।   थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के आने के उपरांत तीनों ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर अग्रेतार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस को पीछे करते देख चालक रात्रि का फैदा उठा कर गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया मालूम हो कि परासी थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं के द्वारा लगातार अवैध बालू खनन किया जा रहा है। अगर इसी तरह पुलिस सक्रिय रही तो अवैध खनन पर विराम लग सकता है।

राजद कार्यकर्ता दुबारा लाना चाहते हैं जंगलराज

अरवल । राजद सांसद सुधाकर सिंह को कैमूर के रामगढ़ थाना के थाना अध्यक्ष ने हड़काया था |दरअसल, बीते दो सितंबर 2024 को किसी शख्स ने मोबाइल नंबर से फोन कर आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह के साथ अभ्रद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत सुधाकर सिंह ने उसी दिन रामगढ़ थाना प्रभारी को लिखित रूप में दर्ज कराई लेकिन आरजेडी सांसद का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। जब सांसद सुधाकर सिंह ने थानेदार से केस का स्टेटस पूछा। बिहार के रंगबाज थानेदार ने एक्शन लेने के बजाए सांसद को ही हड़काया था|जिसको लेकर भाजपा के कोसी प्रमंडल के प्रभारी सह अरवल जिला के क्षेत्रीय नेता सतेंद्र कुमार राय ने निशान साधते हुए कहा कि राजद के जितने भी विधायक, सांसद है, वहीं दिन को लेकर चलते हैं।   जंगल राज में लालू- राबड़ी के सरकार थी जिस तरह उनके नेता लोग थाना में बैठकर गाड़ी लूटवाना डकैती करवाना चोरी करवाने का काम करते थे, यह सुशासन की सरकार है नीतीश कुमार विजय सिन्हां,सम्राट चौधरी एनडीए की सरकार है | गुंडा सांसद हो या विधायक यहां किसी को चलने वाला नहीं है | आप जनता के सांसद है आप जनता काम कीजिए यदि आप अपराधी बनिएगा तो थानेदार आपको आरती दिखाएगा, थानेदार अच्छा किया|

अवैध रूप से ओवरलोडेड बालू लदे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त

अरवल । अवैध खनन को लेकर परसी थाने के पुलिस सख्त है इसी कड़ी में पुलिस ने करवाई करते हुए बाथें सोन नदी घाट के समीप से अवैध रुप से बालु लोडेड एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।   इस संबंध में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि सुबह पांच बजे गस्ती के दौरान बाथे सोन नदी घाट की और से अवैध रुप से बालू लोडेड ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो ट्रैक्टर चालक अपनी स्पीड को बढ़ा कर गाड़ी को भागने लगा ,लेकिन पुलिस के द्वारा पीछा करने के उपरांत बालू के साथ ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। वहीं पुलिस को पीछा करते देख ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया।  फिलहाल पुलिस गाड़ी मालिक की पहचान करने जुट गई है।