अरवल । राजद सांसद सुधाकर सिंह को कैमूर के रामगढ़ थाना के थाना अध्यक्ष ने हड़काया था |दरअसल, बीते दो सितंबर 2024 को किसी शख्स ने मोबाइल नंबर से फोन कर आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह के साथ अभ्रद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत सुधाकर सिंह ने उसी दिन रामगढ़ थाना प्रभारी को लिखित रूप में दर्ज कराई लेकिन आरजेडी सांसद का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। जब सांसद सुधाकर सिंह ने थानेदार से केस का स्टेटस पूछा। बिहार के रंगबाज थानेदार ने एक्शन लेने के बजाए सांसद को ही हड़काया था|जिसको लेकर भाजपा के कोसी प्रमंडल के प्रभारी सह अरवल जिला के क्षेत्रीय नेता सतेंद्र कुमार राय ने निशान साधते हुए कहा कि राजद के जितने भी विधायक, सांसद है, वहीं दिन को लेकर चलते हैं।
जंगल राज में लालू- राबड़ी के सरकार थी जिस तरह उनके नेता लोग थाना में बैठकर गाड़ी लूटवाना डकैती करवाना चोरी करवाने का काम करते थे, यह सुशासन की सरकार है नीतीश कुमार विजय सिन्हां,सम्राट चौधरी एनडीए की सरकार है | गुंडा सांसद हो या विधायक यहां किसी को चलने वाला नहीं है | आप जनता के सांसद है आप जनता काम कीजिए यदि आप अपराधी बनिएगा तो थानेदार आपको आरती दिखाएगा, थानेदार अच्छा किया|