अरवल । परासी थाने की पुलिस ने पिपरा बंगला के समीप से अवैध रूप से बालू लदा तीन ट्रैक्टर को जप्त किया है। इस संबंध में पारसी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि बालू माफियाओं द्वारा अमरा बालू नदी घाट से अवैध बालू खनन कर बेचा जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कारवाई करते हुए अमरा बालू नदी घाट से बालू लोड कर जा रहे तीन ट्रैक्टर को पीछा कर पिपरा बंगला के समीप से जप्त कर थाना परिसर लाया गया है। जप्त ट्रैक्टर की सूचना खनन पदाधिकारी को दी गई है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के आने के उपरांत तीनों ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर अग्रेतार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस को पीछे करते देख चालक रात्रि का फैदा उठा कर गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया मालूम हो कि परासी थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं के द्वारा लगातार अवैध बालू खनन किया जा रहा है। अगर इसी तरह पुलिस सक्रिय रही तो अवैध खनन पर विराम लग सकता है।