अरवल । बैखौफ अपराधियों ने भाकपा माले नेता को गोलियों से भून डाला। घटना अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के इमामगंज-करपी पथ पर कोचहासा गांव के समीप की है जहां सोमवार की देर शाम अपराधियो ने माले नेता सुनील चंद्रवंशी को ताबड़तोड़ चार से पांच गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। करपी से घर लौटने के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान करपी थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा निवासी भाकपा नेता 52वर्षीय सुनील चंद्रवंशी के रूप में की है| सुनील चंद्रवंशी पूर्व में नक्सली एरिया कमांडर के रूप में चर्चित थे। अभी वह भाकपा माले पार्टी से जुड़े हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही किंजर थाना अभिलम्ब घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल की जाँच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना स्थल से एक मैंगजिन एवंं एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील एव F.S.Lकी टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी जारी है। स्थिति शांतिपूर्ण है।
I found this website while looking for a psychic in Türkiye medyum, it’s amazing.
affordable hosting works very well and healthy
Medyum They do very good spiritual cleansing.
I am writing this website for those who are in mental depression, the mediums are real and they treated me, my soul was purified.