अरवल । अवैध खनन को लेकर परसी थाने के पुलिस सख्त है इसी कड़ी में पुलिस ने करवाई करते हुए बाथें सोन नदी घाट के समीप से अवैध रुप से बालु लोडेड एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
इस संबंध में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि सुबह पांच बजे गस्ती के दौरान बाथे सोन नदी घाट की और से अवैध रुप से बालू लोडेड ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो ट्रैक्टर चालक अपनी स्पीड को बढ़ा कर गाड़ी को भागने लगा ,लेकिन पुलिस के द्वारा पीछा करने के उपरांत बालू के साथ ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। वहीं पुलिस को पीछा करते देख ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस गाड़ी मालिक की पहचान करने जुट गई है।