अरवल । अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाया जा रहा है अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडों के 19 आरोपितों को गिरफतार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।
एसपी राजेंद्र कुमार भील के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में मध्यनिषेध मामले में 01व 18 वारंटी शामिल है।