अरवल । जिले के 20वां जिला अधिकारी के रुप में कुमार गौरव ने बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर एडीएम डाॅ अनुपमा कुमारी के द्वारा जिलाअधिकारी कुमार गौरव को पौधा देकर स्वागत किया। निवर्तमान जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा नये जिला अधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।प्रभार ग्रहण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में विकास के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूँ साथ ही जिले में जो भी विकास कार्य चल रहे है, वे सभी कार्य को सुचारू रूप से और आगे बढ़ाने का अथक प्रयास किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ परिचय एवं समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा की जाने वाली कार्य से संबंधित जानकारियों ली गई तथा सभी पदाधिकारियों से यथाशीघ्र अपने विभागीय कार्य की प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।