करपी,अरवल। छक्कन बिघा गांव पहुंच कर पुर्व सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने गोली से मारे गए माले नेता सुनील चंद्रवंशी के स्वजनो से मिल सांत्वना दिया। उन्होंने कहा की हत्या किसी का भी हो हत्या ही होता है।किसी भी सूरत में हत्या जैसी घटना निंदनीय है। सभ्य समाज में इस प्रकार की घटना का कोई स्थान नही है। सुशासन की सरकार में हत्यारा कोई भी हो वह पुलिस की गिरफ्त में से नहीं बचेगा। इस घटना की निंदा करते हुए पूर्व सांसद ने कहा की यह एक गरीब परिवार से आते थे। नियमानुसार इनके स्वजनो को आर्थिक मुवावजा दिलवाया जायेगा।
पूर्व सांसद के साथ जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू देवी, प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,अमित चंद्रवंशी समेत अन्य नाता लोग शामिल थे।उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी इस हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है हत्या किसी भी दल के व्यक्ति की हो। हत्या हत्या होती है।हत्या करने वाले व्यक्ति बक्शे नही जायेंगे । उन्होंने इस हत्याकांड में शामिल लोगो की अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से की है। उन्होंने कहा है कि इस दुखद घड़ी में मुझसे जितना संभव हो सकेगा उनके स्वजनो को मदद करूंगा।