Bakwas News

एकल विद्यालय मेहंदिया के द्वारा शिक्षण सामग्री का किया गया वितरण

कलेर,अरवल :स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जयबिगहा स्थित एक निजी मकान परिसर में एकल विद्यालय संच मेहंदिया के द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई| इस कार्यक्रम के तहत18 विघालय के आचार्यो को बच्चों के बीच बांटने के लिए शिक्षण सामग्री वितरण किया गया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक उपस्थित हुए।

 

थाना अध्यक्ष ने बताया कि एकल विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जाग रही है खास करके गरीबों बच्चों को पढ़ाई करने में सहूलियत मिल रही है |उनहोंने उपस्थित आचार्यो को बताया कि आप सभी लोग बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाई करवाये क्योंकि बच्चे आगे का उज्जवल भविष्य है | इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक आरजु कुमारी, संच अधयक्ष कुंदन पाठक, अरुण कुमार,धनंजय कुमार, नागेश्वर कुमार के अलावे एकल विद्यालय के 18 आचार्य उपस्थित थे|

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment