अरवल। वालिदाद लख के समीप सोन नहर में नहाने के दौरान डुबा हुआ एक मासूम बच्चा को कशोपुर नहर से शाव बरामद किया गया| जानकारी के मुताबिक बुधवार की वालिदाद लख के समीप सोन नहर में एक बच्चा स्नान करने के दौरान डूब गया था जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने सुचना पुलिस को दी थी सूचना के उपरांत मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक , रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार, अंचलाधिकारी कलेर एवं समाजसेवी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से देर रात्रि तक खोजबीन जारी रहा।
हालांकि अहले सुबह कशोपुर नहर में शव को देखा गया जहाँ इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी सूचना के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस अरवल लाया गया जहां पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव को सौप दिया गया है| मृतक किशोर 11 वर्षीय वालिदाद गांव निवासी धनंजय नट का पुत्र कुंदन कुमार के रूप में पहचान की गई है| घटना से परिजनों में मातम पसर हुआ है |