![]()
![]()
पुलिस अधीक्षक ने मेहंदिया थाने का किया औचक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
अंजनी कुमार
अरवल
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने मंगलवार को मेहंदिया थाने का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने का मासिक कार्य विवरणी, मालखाना , स्टेशन डायरी , अभिलेखों केअवलोकन के अलावा थाने में लंबित और संगीन आपराधिक घटनाओं के बारे में थाना अध्यक्ष से जानकारी प्राप्त किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने थाना मुख्यालय में पद स्थापित अन्य पुलिसकर्मियों से कांडों के अनुसंधान एवं नए कानून के तहत अभीलेखो को वैज्ञानिक एवं फॉरेंसिक तथ्यों पर अनुसंधान करने की बात कही । वहीं पुलिस कप्तान ने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी ,वाहन चेकिंग, रात्रि गश्ती, बैंक एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर थाना अध्यक्ष को चौकस रहने का निर्देश दिया साथ ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने और शराब और मादक तस्करी पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया। पुलिस कप्तान ने मेहंदिया थाना परिसर का भी मुआयना किया और थाना परिसर की साफ सफाई का भी अवलोकन किया और थाना अध्यक्ष के द्वारा परिसर के सौंदर्यिकरण एवं साफ सफाई को लेकर बेहतर कार्यों की प्रशंसा कीया। निरीक्षण के दौरान जहां कुछ खामियां पायी गई उसे एक सप्ताह के अंदर थाना अध्यक्ष को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक के अलावे थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।