भीषण अगलगी 4 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
15 बीघा के पुवाल जल का राख
अंजनी कुमार
अरवल
मंगलवार की दोपहर चंदा बाजार में उस समय अपरा तफरी मच गया जब उपाध्याय बिगहा एवं चंदा बाजार के लोग एकाएक खलिहान की तरफ दौड़ लगाने लगे। हालांकि इस दौरान चिखने चिल्लाने की आवाज में स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं दे रहा था कि आखिर घटना क्या है यही कारण था कि लोग एक दूसरे को देखा देखी दौड़ में शामिल हो गए। जब घटनास्थल पर पहुंचे तो धान की पुवाल से धू-धू कर आग की लपटे निकल रही थी एवं उसके धुआं से पूरा वातावरण ढक गया था। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक 15 बीघा धान का पुंज जलकर खाक हो गया था। लेकिन ग्रामीणों के साथ मजबूरी यह थी कि धान का पुंज तो जल गया है लेकिन इसके विस्तार को कैसे रोका जाए। क्योंकि बगैर संसाधन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे और आग की भयावह स्थिति को देखकर हाथ पर हाथ धरकर केवल नजरा देख रहे थे। हालांकि कुछ ग्रामीणों को द्वारा आग पर काबू पाने के लिए कोशिश किया जा रहा था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन के मदद से फायर ब्रिगेड मशीन को सूचना दिया। इसके बाद मेहंदिया एवं कलेर थाना अवस्थित फायर ब्रिगेड की मशीन पहुंच गई और उसके विस्तार को रोकने में मस्कत करने लगी। लेकिन आग की स्थिति को देखकर छोटा मशीन ना काफी लग रही थी इसलिए दमकल के बड़े वाहन के द्वारा 4 घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस मौके पर बताया गया कि कामदेव चंद्रवंशी एवं कौशलेंद्र चंद्रवंशी ग्राम उपाध्याय बिगहा बटाईदार किसान की 15 बीघा धान का पुंज जल गई है। वहीं लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की मशीन नहीं पहुंचती तो बहुत बड़ी भयानक घटना हो सकती थी। इस मौके पर मेहंदिया पुलिस ने उपस्थित लोगों से जानकारी लेना चाहा कि आग कैसे लगी इसका ठोस जवाब नहीं मिल पाया। आग लगी कि इस घटना से पीड़ित किसानों के लिए मैनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा एवं सरपंच वीरेंद्र चंद्रवंशी ने मुआवजे की मांग जिला प्रशासन से किया है।