Bakwas News

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर किया गया वस्त्र का वितरण।

श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, गणमान्य लोगों हुए शामिल

अंजनी कुमार

अरवल

अरवल जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत  उसरी में डीह निवासी स्वर्गीय रामाधार शर्मा एवं प्रतिमा देवी का श्राद्ध कर्म में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर गरीबों के बीच वस्त्र वितरीत किए गये । इस श्रंद्धाजलि सभा मे सबसे पहले दिवंगत रामाधार शर्मा एवं प्रतिमा देवी के तैल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया ।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जीवन मरण एक शाश्वत सत्य है लोग अपनी इच्छा से जीवन व्यतीत करते हैं लेकिन परमात्मा की इच्छा से अपने कर्मों से समाज में याद किए जाते हैं। जीवन के समय ही मनुष्य की मृत्यु की तिथि निर्धारित कर दी जाती हैं स्वर्गीय रामाधार शर्मा जीवन भर गरीबों के लिए उनके कल्याण के लिए काम किया इतना ही नहीं धर्म के प्रचार में भी वह हमेशा समाज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। समाज के सभी वर्गों की पढ़ाई लिखाई करने के लिए प्रेरित करते थे तथा उनकी आर्थिक मदद भी किया करते वे ।पर्यावरण के रक्षा के लिए वे बर्षो पूर्व में चिंतित रहते थे ।पेड़ लगाने में तत्पर होकर वे लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते थे । इस अवसर पर सैकड़ों गरीब गुरबे लोगों के बीच वस्त्र भी वितरीत किए गए। श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा भरत शर्मा, भाकपा माले के त्रिभुवन शर्मा समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

Anjani Kumar
Author: Anjani Kumar

Leave a Comment