Bakwas News

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी हांडी फोड़ प्रतियोगिता, सिंटू राय बने विजेता

बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत नोनहर गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एजुकेशन प्वाइंट नोनहर के तत्वाधान में शनिवार को मटकी हांडी फोड़ का एकल प्रतियोगिता धूमधाम से आयोजित किया गया.करीब 12 फीट की ऊँचाई पर बांधी गई हांडी को फोड़ने के लिए 18 प्रतिभागियों ने बाजी लगाई. नियम था—एक मिनट की अवधि में आंखों पर पट्टी बाँधकर दो फीट लंबे डंडे से मटकी फोड़नी होगी. पहले राउंड में सभी प्रतिभागियों ने खूब जोर आज़माया, लेकिन कोई भी हांडी तक नहीं पहुँच पाया.इसके बाद प्रतियोगिता को और रोमांचक बनाते हुए आयोजकों ने दूसरी बार मौका दिया, मगर समय अवधि घटाकर केवल 30 सेकंड कर दी.इसी बीच चौथे स्थान पर उतरे सिंटू राय ने दर्शकों को सांस रोक देने वाला रोमांचक नजारा दिखाया. ताबड़तोड़ वार के साथ उन्होंने पलक झपकते ही हांडी फोड़ दी और प्रतियोगिता जीतकर तालियों की गड़गड़ाहट में नहाए.विजयी प्रतिभागी को आयोजक मंडल की ओर से एक ट्रॉफी और ₹200 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया.साथ ही उद्घाटनकर्ता पत्रकार संतोष चंद्रकांत ने विजेता को अपने स्तर से ₹501 का नगद पुरस्कार दिया.वहीं न्यू फैक्टर क्लिनिक की ओर से अतिरिक्त ₹1000 की राशि भेंट की गई.कार्यक्रम में बतौर अतिथि पत्रकार चंद्रमोहन चौधरी, मोहित श्रीवास्तव, रोहित लाल, पिंकू तिवारी, मनोज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. प्रतियोगिता में अपनी धारदार कमेंट्री से अमित तिवारी ने रोमांच का पारा और चढ़ा दिया.आयोजन समिति में रितेश श्रीवास्तव, गौतम तिवारी, मोहित गुप्ता, प्रकाश कुमार, ममित कुमार श्रीवास्तव, गोलू कुमार वर्मा, राजा बाबू, राहुल गोस्वामी, आयुष गोस्वामी, गुलशन मिश्रा, चंदन गुप्ता और सौरभ पटेल सक्रिय रूप से शामिल रहे और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया.गांव के लोगों ने इसे यादगार जन्माष्टमी बताया और अगले वर्ष इसे और भव्य रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया.

Leave a Comment