Bakwas News

टोंस में नहाते समय डूबने से अधेड़ की मौत

बलिया। रसड़ा क्षेत्र के सिधागरघाट स्थित टोंस नदी के किनारे शुक्रवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे अंतिम संस्कार में गए अधेड़ की स्नान करते समय डूबकर मौत हो गई। बताया जाता है कि नीबू कबीरपुर गांव निवासी सुदामा राम का निधन हो गया। उनके दाह संस्कार में गांव के लोगों के साथ ही 50 वर्षीय रामकुंवर राम सिधागरघाट टोंस नदी के पास स्थित शमशान घाट पर पहुंचे थे।   इस दौरान रामकुंवर नदी में स्नान कर रहे थे। तभी वे किसी प्रकार गहरे पानी में डूब गए। इससे उनकी मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों के काफी प्रयास के बाद रामकुंवर का शव नदी से निकाला गया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

कट्‌टा-कारतूस के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

बलिया।नरहीं पुलिस ने शुक्रवार को पड़ोसी प्रांत बिहार के दो बदमाशों को पकड़ने में कामयाब हुई। छानबीन में पुलिस को दोनों के पास से कट्‌टा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। एसओ नरहीं पन्नेलाल ने बताया कि चौकी प्रभारी कोरंटाडीह मंतोष सिंह चक्रमण कर रहे थे।   इस दौरान संदेह के आधार पर कोरंटाडी नहर के पास से बक्सर (बिहार) के टाउन थाना क्षेत्र के गोला बाजार निवासी संदीप गुप्ता तथा थाने के एसआई अंजनी सिंह ने अमांव तिराहा के पास से बक्सर (बिहार) के मॉडल थाना क्षेत्र के गोला बाजार निवासी वसीम अंसारी को दबोच लिया। जांच-पड़ताल में दोनों आरोपितों के पास से एक-एक कट्‌टा व कारतूस बरामद हुआ ।

पुलिया से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पकवा इनार – सिधाघर घाट मार्ग पर पंसेरवा इनार स्थित टेढ़ी पुलिया के पास शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना अंतर्गत अवरा कोल निवासी 30 वर्षीय नौशाद अहमद व पाली निवासी 35 वर्षीय भुआल पासवान किसी कार्य से बाइक द्वारा पकवाइनार आए थे। जहां से देर शाम दोनो अपने घर लौट रहे थे, इसबीच उनकी तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर पुलिया से टकराकर खाई में पलट गई। पास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना रसड़ा कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो को स्थानीय सीएचसी ले आई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दबंगों ने युवक को पीटा, कार किया क्षतिग्रस्त

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के छेड़ी निवासी आदित्य यादव को गुरुवार की दोपहर कुछ युवकों ने अपहरण कर पिटाई कर दी। दबंगों ने युवक की लग्जरी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित का कहना है कि वह अपने भाई को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था। इस दौरान ओवरटेक करने को लेकर कुछ युवकों से विवाद हुआ। उसका कहना कि वापस लौटते समय मधुबनी मार्ग पर मूंह बांधे मौजूद कुछ लोगों ने गाड़ी रोक लिया तथा उसके पकड़कर कुछ दूर ले गये।   इसके बाद लाठी-डंडा से पिटाई करने के साथ ही वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरों के फरार होने के बाद आदित्य ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपितों की तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो के खिलाफ केस दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।

शार्ट-सर्किट से लगी आग, दो गुमटियों के साथ जले सामान

बलिया। रामगढ़ बाजार में बुधवार की रात संदिग्ध रुप से आग लग गयी। इस घटना में दो गुमटी तथा उसमें मौजूद हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।स्थानीय गांव निवासी राहुल गुप्ता की बाजार में गुमटी में ब्रेकरी व कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाते है। रोज की तरह बुधवार की देर शाम दुकान बंद कर घर चले गये। इसी बीच गुरुवार की सुबह शार्ट-सर्किट से आग लग गयी।   सड़क पर टहलने निकले लोगों की नजर गुमटी से निकल रहे धूओं व लपटों पर पड़ी तो खलबली मच गयी। जानकारी होने के बाद जब तक लोग जुटकर आग पर काबू पाने लगे तब आग ने बगल में स्थित बैरिया थाना क्षेत्र के गंगौली निवासी कालीदत्त के गुमटी को अपने चपेट में ले लिया। राहुल की दुकान के साथ ही कालीदत्त की हार्डवेयर की गुमटी तथा उसमें मौजूद हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। झोपड़ी जलाने का आरोप मनियर कस्बा के उत्तर टोला (वार्ड नम्बर छह) में बुधवार कि रात रिपुदमन उपाध्याय की झोपड़ी में बुधवार की रात संदिग्ध रुप से आग लग गयी। इस घटना में झोपड़ी समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में होमगार्ड का जवान घायल

बलिया। रसड़ा-बलिया मार्ग पर संवरा चट्टी के पास बुधवार की रात करीब आठ बजे तेज रफ्तार बाइक ने ड्यूटी जा रहे होमगार्ड की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दिया। दुर्घटना में साइकिल सवार गुरगुजपुर (संवरा) गांव निवासी होमगार्ड 50 वर्षीय हरिंदर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद होमगार्ड की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।   बताया जाता है कि होमगार्ड अपने घर से साइकिल से मटिहीं पुलिस चौकी पर ड्यूटी पर जा रहे थे।वे घर से अभी कुछ ही दूर संवरा चट्टी के पास पहुंचे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड को गंभीर चोटें आ गई है।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, पसरा मातम

बलिया। बिल्थरारोड कस्बा के वार्ड संख्या तीन अमुरतानी मुहल्ला निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद जफर उर्फ सोनू की बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया। बताया जाता है कि वह मऊ में भर्ती अपने किसी परिचित को देखने बाइक से जा रहा था। इसी बीच मऊ की सीमा पर मधुबन मार्ग पर फतेहपुर मंडाव के पास ट्रक की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी। जानकारी होने के बाद परिवार के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये।

परिजनों की डांट से नाराज युवक ने फांसी लगाकर दी जान

बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में सोमवार को युवक का शव घर के कमरें में फंदे से लटकता मिला। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। शंकरपुर निवासी राजेश प्रसाद के पुत्र 18 वर्षीय रितिक का शव घर के कमरें में फंदे से लटक रहा था। उस पर नजर पड़ते ही परिवार में कोहराम मच गया। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। परिवार के लोगों ने युवक को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। iqलिस के अनुसार 11वीं में पढ़ाई करने वाले रितिक को पढ़ने के लिए पिता राजेंद्र प्रसाद ने डांट दिया। इसके बाद भोजन करने के बाद कुछ लोग बाहर चले गये, जबकि अन्य छत पर धूप में बैठ गये। इसी बीच उसने घर के कमरों में फंदा तैयार कर झूल गया। कुछ देर बाद छत से नीचे उतरे परिवार के किसी सदस्य की नजर फंदे से लटक रहे युवक पर पड़ी तो कोहराम मच गया तथा परिजन रोने-बिलखने लगे। आनन-फानन में फंदे से उतारकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बिहार के चालक की संदिग्ध मौत

बलिया। दुबहर इलाके के कछुआ गांव के एक व्यक्ति के यहां गाड़ी लेकर आये बिहार के मधुबनी जनपद के राजनगर थाना क्षेत्र के चपहीं निवासी 45 वर्षीय संजीव मंडल की संदिग्ध रुप से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संजीव करीब चार दिनों पहले कछुआ निवासी आलोक सिंह के यहां गाड़ी लेकर आया था। रविववार की शाम अचानक उसकी तबियत खराब हो गयी। इसके बाद एक प्राईवेट अस्पताल में ले जाया गया।   जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इसकी खबर पाकर पहुंचे उसके परिजन सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर चले गये। हालांकि उसकी मौत किन कारणों से हुई इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हो सकी है।

फर्जी निकली लूट की घटना, लेनदेन का था मामला

बलिया। सिकन्दरपुर इलाके के चकखान (बंगरा) निवासी सोनू खरवार के द्वारा दी गयी लूट की सूचना पुलिस की जांच में फर्जी निकली। पुलिस का कहना है कि वह जिन लोगों पर आरोप लगा रहा था उनसे लेनदेन का विवाद था। पुलिस का कहना है कि पशुओं का कारोबार करने वाले सोनू से सरनी गांव के लोगों से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। उनके बीच रविवार को भी कहासुनी हुई थी।   इसके बाद उसने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट कर 38 हजार रुपये लूटने का आरोप लगा दिया। इस प्रकरण की जब पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि यह लेनदेन को लेकर पुराना विवाद है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि आपसी लेनदेन के मामले को एक व्यक्ति ने लूट का बता रहा था। जांच में सच्चाई सामने आयी और यह घटना फर्जी निकली। मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है।