Bakwas News

दो के खिलाफ छात्रा के अपहरण का मुकदमा

बलिया। भीमपुरा इलाके के एक स्कूल से लापता छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। परिजनों का कहना है कि कक्षा छह में पढ़ाई करने वाली छात्रा 18 दिसम्बर को स्कूल गयी थी। इसी बीच भाई बनकर पहुंचे दो युवकों ने बाहर बुलाया तथा बाइक से लेकर फरार हो गये।   खोजबीन के बाद भी जब लड़की का सुराग नहीं लगा तो घरवालों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिवान कलां निवासी रोहित उर्फ राहुल तथा आरम यादव के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।

मारपीट कर 38 हजार रुपये लूटने का आरोप

बलिया। सिकन्दरपुर इलाके के चकखान (बंगरा) निवासी सोनू खरवार ने मारपीट कर चार लोगों पर 38 हजार रुपये लूटने का आरोप है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पुलिस ने इस तरह के किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।  सोनू ने तहरीर में लिखा है कि शनिवार को बाइक से सरनी गांव अपने बुआ के यहां गया था। खाना खाने के बाद रात करीब नौ बजे बाइक से गांव लौट रहा था।   इसी बीच कुछ दूरी पर ईट-भट्‌ठा के पास पहले से मौजूद चार लोगों ने धक्का देकर मुझे गिरा दिया और मारपीट कर मेरे पास मौजूद करीब 38 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। उसने इस घटना का आरोप सरनी गांव के तीन नामजद व एक अज्ञात पर लगाया है। इस सम्बंध में एसओ दिनेश पाठक का कहना है कि न तो इस तरह की किसी वारदात की जानकारी है और न ही किसी ने तहरीर दी है।

सड़क दुर्घटना में कटान पीड़ित महिला की मौत

बलिया। सड़क दुर्घटना में शनिवार की देर शाम महिला की मौत हो गयी। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है मामले की छानबीन की जा रही है। बैरिया थाना क्षेत्र के गोपालनगर निवासी 53 वर्षीय लक्ष्मीना पत्नी स्व. सुदर्शन तीयर एनएच 31 के किनारे दूबेछपरा ढाला के पास झोपड़ी डालकर परिवार के साथ रहतीं थीं। शनिवार की देर शाम किसी कार्य से कहीं जाने के दौरान सड़क पार कर रही थी। इसी बीच बैरिया की ओर से आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना में वह घायल होकर सड़क पर छटपटाने लगी, जबकि मोटरसाईकिल सवार भागने में कामयाब हो गये। आसपास के लोगों ने महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रात करीब नौ बजे उनकी मौत हो गयी। इसके बाद परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। हादसे की जानकारी होने के बाद अस्पताल पहुंची बैरिया पुलिस ने लाश को कब्जा में ले लिया। इसके बाद पंचायतनामा कर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

करंट से सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव की मौत

बलिया। हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर शनिवार को सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव 30 वर्षीय मनीष दूबे मनन की मौत हो गयी। इस घटना के बाद गांव-घर ही नहीं बल्कि दोस्त-मित्र व जानने वालों में मातम पसर गया। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल व उनके आवास पर पहुंच गये। शहर से सटे फेफना थाना क्षेत्र के निधरिया गांव के रहने वाले मनन शनिवार की सुबह अपने मकान के छत पर साफ-सफाई कमर रहे थे। इस दौरान छत के उपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में वह  किसी प्रकार आकर गंभीर रुप से झुलस गये। जानकारी होने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। इसके बाद शहर के प्राईवेट हास्पिटल में पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। साल 2013 में टीडी कॉलेज के छात्रसंघ महामंत्री रहे मनने की मौत की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में दोस्त-मित्र व नाते-रिस्तेदार पहुंच गये। उनकी मौत से हर कोई गमगीन हो उठा। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता गये है तीर्थ करने, भाई-बहनों में छोटे थे मनन टीडी कॉलेज के पूर्व महामंत्री व सपा नेता मनीष दूबे मनन की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया। यही कारण है सदर अस्पताल में सैकड़ों की भीड़ जुट गयी जिसमें नौजवानों की संख्या अधिक थी। उनके चाचा पूर्व प्रधान  रमेश चंद दूबे ने बताया कि मनन दो भाईयों व दो बहनों में सबसे छोटे थे। उनकी मां की कुछ साल पहले निधन हो चुका है, जबकि पिता कैलाश दूबे कुछ दिनों से गंगासागर तीर्थ करने गये हैं। जवान बेटे की मौत की जानकारी उनको दे दी गयी है। मिलनसार प्रवृत्ति के मनन की मौत से हर कोई मर्माहत हो उठा। उनके कई दोस्त-मित्र ऐसे थे जिनके मूंह से शब्द नहीं निकल पा रहे थे।

पिकअप-बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र घायल

बलिया। बैरिया क्षेत्र में शनिवार को पिकप-बाइक की टक्कर से पिता-पुत्र घायल हो  गये। आसपास के लोगों ने दोनों को सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पिता को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है।   स्थानीय थाना क्षेत्र के डोमन टोला निवासी 28 वर्षीय राकेश अपने पुत्र 10 वर्षीय दीपू के लिए साईकिल खरीदने स्थानीय कस्बा में आये थे। दोनों एक दुकान से साईकिल खरीदकर घर लौट रहे थे। मोटरसाइकिल राकेश चला रहा था, जबकि दीपू नई साईकिल को बीच में पकड़कर बैठा हुआ था। दोनों बैरिया-मांझी एनएच 31 से गुजर रहे थे। इसी बीच मिश्र के मठिया के पास सामने से आ रही पिकअप से बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में दीपू दूर जा गिरा, जबकि राकेश गाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद राकेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी होते ही पुलिस भी पहुंच गयी। खबर पाकर पहुंचे घरवालें घायल को लेकर सदर अस्पताल ले गये।

ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे दो बालको की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के धरहरा टोला के समीप बुधवार की शाम ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे साइकिल सवार दो बालक ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आस- पास के लोगों ने दोनों घायलों को आनन फानन में सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे बालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।   उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीरामपुर (कटहर बारी) गांव निवासी सुमित (11) पुत्र सुरेन्द्र राजभर व विश्कांत (11) पुत्र हरिकेश राजभर दोपहर में ट्यूशन पढ़ने के लिए एक ही साइकिल से बहुताचक उपाध्याय गए थे। शाम 5 बजे वह ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रहे थे, तभी धरहरा गांव के पास मिट्टी लदा ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया। ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर दोनों बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया। उधर बच्चों को घायल देख ग्रामीणों ने निजी वाहन से सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया।

पिकअप-बाइक भिडंत में युवक घायल

बलिया। रसड़ा मऊ मार्ग पर पहाड़पुर गांव के पास रविवार को देर शाम करीब सात बजे तेज रफ्तार पिकअप व बाइक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बलिया से गांव लौट रहे बाइक सवार संवरा निवासी 26 वर्षीय दिव्य कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को 108 नंबर की एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

अलाव की चिंगारी से लगी आग में घरेलू उपयोग का सामान राख

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सिसोटार दियारा क्षेत्र में रविवार की शाम अलाव से उठी चिंगारी से आग लग जाने से मवेशी ,साइकल समेत खाद्य सामग्री जल कर राख हो गयी। सिसोटर निवासी रमेश राजभर पुत्र श्री पति राजभर व रामजीत राजभर पुत्र श्री पति राजभर सिसोटार दियारे में खेती कर अपना जीविका चलाते है।अत्यधिक ठंड होने से रविवार की श्याम दोनों भाई अलाव जलाकर ताप रहे थे कि अचानक अलाव से उठी चिंगारी से उनकी झोपड़ी में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।   लपटें इतनी तेज थी कि जब तक आग बुझाया जा सके सारा सामान जल कर खाक हो गया। जिसमे दोनों भाइयों की झोपड़ी सहित भूसा से भरा खोप एक गाय, एक पड़िया,5 बकरियां, 2 कुंतल गेहूँ ,साइकिल, यूरिया खाद व खाने पीने की सामग्री सहित सारा सामान जल कर राख हो गया।

अवैध तमंचा कारतूस संग युवक गिरफ्तार

बलिया। रेवती पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह एवं गोपाल नगर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र दत्त मय हमराह क्षेत्र में बस स्टैंड पर मामूर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रेवती – दत्तहां मार्ग स्थित जोड़ा पुलिया के पास से युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। युवक के पास से एक अवैध तमंचा एवं जिंदा कारतूस बरामद हुआ।   पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम भोला शर्मा पुत्र विश्वकर्मा शर्मा (निवासी कस्बा रेवती वार्ड नंबर 10) बताया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।

रैन बसेरा में जगह नहीं, कहीं कम्बल-रजाई गायब

बलिया।  न्यूनतम तापमान पांच डिग्री व अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस था। सभी घरों में रजाई-कम्बल व हीटर की गर्मी में सर्द रात आराम से गुजार रहे थे। इन सबके बीच बकवास न्यूज़ की टीम प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अफसरों को जारी फरमान ‘प्रदेश की सड़कों फुटपाथ पर कोई सोता न मिले, अफसर करें इंतजाम’ की सच्चाई जानने के लिए प्रमुख स्थलों का रात में दौरा किया। इस दौरान जो दृश्य सामने आया वह सीएम के फरमान पर जिम्मेदारों की लापरवाही साफ-साफ बयां करती दिखी। स्टेशन पर खुले आसमान के नीचे गुजार रहे सर्द रात बलिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर करीब दो दर्जन से अधिक की संख्या में लोग खुले आसमान के नीचे पतले कम्बल ओढ़कर सोते नजर आए। इस समय रात में तापमान का पारा लुढकर न्यूनतम पांच डिग्री था। खुले में सोए लोगों में अधिकांश हाशिए के वह लोग थे, जो रोजमर्रा के फुटपाथी कारोबार कर अपने व परिवार का भरण पोषण करते हैं या फिर मजदूरी कर अपनी जीविकोपार्जन करते हैं। शीतलहर व कड़कड़ाती ठंड के बीचअलाव की आंच धीमी पड़ गयी थी। दूसरी ओर कोहरा के चलते घंटों विलम्ब से स्टेशन पर पहुंची ट्रेन से उतरे यात्री  विश्रामालय में ठहरे दिखे। लेकिन विश्रामालय के मरम्मत कार्य चलने से खिड़की आदि खुली थी, इसके कारण तेज पछुआ हवा का झोंकों से लोग कंपकंपाते दिखे। सर्द रात में सीएम के फरमान की रेलवे स्टेशन पर धज्जियां उड़ती दिखी। रैन बसेरा में ओढ़ने का अभाव, अलाव ताप गुजार रहे रात बलिया। रोडवेज बस स्टैंड पर नगरपालिका की ओर से महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग रैन बसेरा बना है। पुरुष रैन बसेरा में छह सात लोग रजाई ओढ़कर सोए थे, जबकि महिला रैन बसेरा में ओढ़ने के लिए कुछ नहीं था। मतलब साफ था कि दिखावे के लिए रैन बसेरा के आगे पट्टी लगाया गया था। दूसरी ओर से पुरुष रैन बसेरा में जगह नहीं मिलने पर परदेश से देर रात उतरे करीब आधा दर्जन युवा रोडवेज परिसर में जल रहे अलाव की गर्मी ले रहे थे। पूछने पर बताया कि रोडवेज की बस रात में नहीं चलती, लिहाजा अलाव की आग ताप रहे हैं। रैन बसेरा में कम्बल आदि नहीं है कि आराम करें, जितना था सब लोग ओढ़े हुए हैं। यहां कोई कम्बल गद्दा देने के लिए कर्मचारी नजर नहीं आया, लिहाजा जो पहले पहुंचा वह रजाई कम्बल पर अधिकार जमा  लिया। देर रात पहुंचे लोगों के लिए अलाव की गर्मी ही मात्र सहारा थी।