बलिया। हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर शनिवार को सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव 30 वर्षीय मनीष दूबे मनन की मौत हो गयी। इस घटना के बाद गांव-घर ही नहीं बल्कि दोस्त-मित्र व जानने वालों में मातम पसर गया। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल व उनके आवास पर पहुंच गये।
शहर से सटे फेफना थाना क्षेत्र के निधरिया गांव के रहने वाले मनन शनिवार की सुबह अपने मकान के छत पर साफ-सफाई कमर रहे थे। इस दौरान छत के उपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में वह किसी प्रकार आकर गंभीर रुप से झुलस गये। जानकारी होने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। इसके बाद शहर के प्राईवेट हास्पिटल में पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। साल 2013 में टीडी कॉलेज के छात्रसंघ महामंत्री रहे मनने की मौत की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में दोस्त-मित्र व नाते-रिस्तेदार पहुंच गये। उनकी मौत से हर कोई गमगीन हो उठा। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता गये है तीर्थ करने, भाई-बहनों में छोटे थे मनन
टीडी कॉलेज के पूर्व महामंत्री व सपा नेता मनीष दूबे मनन की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया। यही कारण है सदर अस्पताल में सैकड़ों की भीड़ जुट गयी जिसमें नौजवानों की संख्या अधिक थी। उनके चाचा पूर्व प्रधान रमेश चंद दूबे ने बताया कि मनन दो भाईयों व दो बहनों में सबसे छोटे थे। उनकी मां की कुछ साल पहले निधन हो चुका है, जबकि पिता कैलाश दूबे कुछ दिनों से गंगासागर तीर्थ करने गये हैं। जवान बेटे की मौत की जानकारी उनको दे दी गयी है। मिलनसार प्रवृत्ति के मनन की मौत से हर कोई मर्माहत हो उठा। उनके कई दोस्त-मित्र ऐसे थे जिनके मूंह से शब्द नहीं निकल पा रहे थे।