Bakwas News

क्रूज से आए सैलानियों का डीएम ने किया स्वागत

गाजीपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जनवरी को गंगा विलास क्रूज को वाराणसी से रवाना किया था, जो कि शाम को गाजीपुर के जमानियां में पहुंची थी और सुबह रजागंज पर पहुंची। रजागंज पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी समेत मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों ने विदेशी सैलानियों का फूल माला से भव्य स्वागत किया। वहीं प्रयागराज से आयी लोक नृत्य कला ढेढिया की टीम ने सैलानियों का अपनी पारम्परिक नृत्य ढेढिया से स्वागत किया।

 

इसके बाद जिलाधिकारी व सहायक प्रोफेसर डा सारिता सिंह ने विदेशी सैलानियों का स्वागत करते हुए जनपद के इतिहास के बारे में बताया। रजागंज जेटी पर ही विदेशी सैलानियों को गाजीपुर की ओडीओपी योजना के तहत बनी हुई वॉल हैंगिंग भी भेंट स्वरूप दिया गया।  उन्होंने प्रशन्नता पूर्वक ग्रहण भी किया। इसके बाद विदेशी सैलानी  ई-रिक्शा के माध्यम से लार्ड कार्नवालिस पहुंचकर मकबरा को देखा और इसके बारे में जानकारी ली। लार्ड कार्नवालिस गेट पर पहुंचते ही विदेशी पर्यटकों का धोबिया नृत्य से भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने  कहा कि यह हमारे लिये गौरव की बात है कि गंगा विलास क्रूज यहां पहुंचा है।  लार्ड कार्नवालिस का मकबरा घूमने के बाद  दोपहर करीब 01ः30 बजे क्रूज आगे के लिये रवाना हुई। जनपद में स्वागत से लेकर भ्रमण एवं गन्तव्य तक विदेशी सैलानी प्रसन्न दिखे। गंगा विलास क्रूज का गाजीपुर में पहला पड़ाव है और काशी के बाद लहुरी काशी का कितना महत्व है इस बात से समझा जा सकता है।

 

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्त, अपर जिलाधिकारी विरा अरुण कुमार सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, अपर उपजिलाधिकारी आकाश कुमार, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी दिव्या तिवारी,  एमडीआईसी प्रवीण मौर्या, जिला पूर्ती अधिकारी कुमार निर्मलेन्दू, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment