गाजीपुर। सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। शहर के विभिन्न मार्गों से बिना हेलमेट, एक बाइक पर तीन सवार के साथ ही, चार पहिया वाहन, आटो, टोटो आदि वाहन चालकों को यातायात पुलिस के अधिकारियों ने गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।
यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा ने शहर के रौज़ा तिराहा, भुतहियाटांड़, विशेश्वरगंज, जमानियां मोड़ आदि जगहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया, जहां वाहन चालकों को उन्होंने गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात प्रभारी ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील भी की।