बलिया। भीमपुरा इलाके के एक स्कूल से लापता छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। परिजनों का कहना है कि कक्षा छह में पढ़ाई करने वाली छात्रा 18 दिसम्बर को स्कूल गयी थी। इसी बीच भाई बनकर पहुंचे दो युवकों ने बाहर बुलाया तथा बाइक से लेकर फरार हो गये।
खोजबीन के बाद भी जब लड़की का सुराग नहीं लगा तो घरवालों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिवान कलां निवासी रोहित उर्फ राहुल तथा आरम यादव के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।