Bakwas News

विमान क्रैश होने से पिकनिक मनाने नेपाल गये गाजीपुर के चार युवकों की मौत

गाजीपुर। नेपाल के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल पोखरा घूमने जा रहे बरेसर थाना क्षेत्र के चकजैनब, अलावलपुर अफ्गां और धरवां गांव के चार युवकों की रविवार को विमान दुर्घटना में मौत हो गई। सभी युवक एक साथ 12 जनवरी को वाराणसी से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए रवाना हुए थे। पोखरा हवाई पट्टी पर उतरने से पूर्व ही जहाज क्रैश हो गया।

 

चकजैनब गांव निवासी सोनू जायसवाल (28), चकदरिया चकजैनब निवासी अनिल राजभर (28), अलावलपुर अफ्गां निवासी विशाल शर्मा (23) और धरवां गांव निवासी अभिषेक सिंह कुशवाहा (23) मित्र थे। बीते 12 जनवरी को अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक सिंह कुशवाहा एक साथ वाराणसी के सारनाथ पहुंचे थे। जहां से सोनू जायसवाल को साथ लेकर नेपाल के काठमांडू के लिए रवाना हुए। सभी मित्र नेपाल के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल पर जाने के लिए सुबह काठमांडू से फ्लाइट पकड़कर पोखरा के लिए रवाना हुए, लेकिन प्लेन पोखरा और काठमांडू के बीच में खराब मौसम के कारण पोखरा हवाई पट्टी पर उतरते समय क्रैश हो गया इस दुखद घटना से संबंधित गांव में मातम छाया है। इधर मृतकों के परिजनों ने जिला प्रशासन से मृतक युवकों के डेड बॉडी और आर्थिक मदद की गुहार को लेकर धरना पर बैठ गए थे।

 

धरना पर बैठने की जानकारी होते ही तत्काल मौके पर एसडीएम कासिमाबाद वीर बहादुर सिंह और सीओ कासिमाबाद बलराम मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया और मृतकों के परिजनों को नेपाल भेजने की तैयारी की जा रही है। जहां पर मृतकों के परिजन को डीएनए टेस्ट और विधिक कार्रवाई के बाद मृतक युवकों का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment