बलिया। सिकन्दरपुर इलाके के चकखान (बंगरा) निवासी सोनू खरवार ने मारपीट कर चार लोगों पर 38 हजार रुपये लूटने का आरोप है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पुलिस ने इस तरह के किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है। सोनू ने तहरीर में लिखा है कि शनिवार को बाइक से सरनी गांव अपने बुआ के यहां गया था। खाना खाने के बाद रात करीब नौ बजे बाइक से गांव लौट रहा था।
इसी बीच कुछ दूरी पर ईट-भट्ठा के पास पहले से मौजूद चार लोगों ने धक्का देकर मुझे गिरा दिया और मारपीट कर मेरे पास मौजूद करीब 38 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। उसने इस घटना का आरोप सरनी गांव के तीन नामजद व एक अज्ञात पर लगाया है। इस सम्बंध में एसओ दिनेश पाठक का कहना है कि न तो इस तरह की किसी वारदात की जानकारी है और न ही किसी ने तहरीर दी है।