बलिया। रसड़ा मऊ मार्ग पर पहाड़पुर गांव के पास रविवार को देर शाम करीब सात बजे तेज रफ्तार पिकअप व बाइक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बलिया से गांव लौट रहे बाइक सवार संवरा निवासी 26 वर्षीय दिव्य कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को 108 नंबर की एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
