बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के धरहरा टोला के समीप बुधवार की शाम ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे साइकिल सवार दो बालक ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आस- पास के लोगों ने दोनों घायलों को आनन फानन में सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे बालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।
उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीरामपुर (कटहर बारी) गांव निवासी सुमित (11) पुत्र सुरेन्द्र राजभर व विश्कांत (11) पुत्र हरिकेश राजभर दोपहर में ट्यूशन पढ़ने के लिए एक ही साइकिल से बहुताचक उपाध्याय गए थे। शाम 5 बजे वह ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रहे थे, तभी धरहरा गांव के पास मिट्टी लदा ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया। ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर दोनों बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया। उधर बच्चों को घायल देख ग्रामीणों ने निजी वाहन से सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया।