Bakwas News

प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत 

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

रोहतास जिला के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिक्रमगंज के क्रीड़ा मैदान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता मंगलवार को देर शाम संपन्न हो गया। सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

 

दक्ष खेल प्रतियोगिता में अंडर 14 ,17 एवं अंडर 19 के बालक बालिका शामिल हुए। दक्ष खेल में एथलेटिक्स, फुटबॉल, बॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, कुश्ती, ताइक्वांडो, बुशू, हैंडबॉल, रग्बी, शतरंज, भारोत्तोलन, हॉकी, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग की प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालय के बच्चे शामिल हुए। सोमवार को एकल व मंगलवार को सामूहिक खेल हुआ। जिसमें कबड्डी, फुटबॉल, बॉलीबॉल, खो खो आदि आयोजित किए गए।

 

मंच संचालन मो यूसुफ अफ़रीदी एवं शमशाद अली ने संयुक्त रूप से किया। बालक और बालिका का अलग अलग खेल हुआ। अंडर 14 वर्ष 100 मीटर दौड़ में गुलाम मोहम्मद, तान्या मिश्रा, 200 मीटर में कमलेश कुमार, नीतू कुमारी, 400 मीटर में रंजन कुमार, सियाजी, 600 मीटर में शिव कुमार गिरी, सुषमा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में रवि रंजन पाल, ऋषि कुमारी, लंबी कूद बालक में अंकित कुमार, बालिका में तान्या मिश्रा, शॉट पुट में शुभम कुमार, माही मिश्रा, डिस्क थ्रो में शुभम, तनुजा ताइक्वांडो में हर्ष राज, आंचल कुश्ती में गोलू, शतरंज में आदर्श, बैडमिंटन सिंगल में नंदन, चांदनी, बैडमिंटन डबल बालक में आकाश, सागर, बालिका में अंजलि, किशोरी, बालक कबड्डी, वालीबॉल बालक एवं बालक खो-खो में संत ग्लोबल पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज, बालिका में डीएवी पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज, बालिका कबड्डी एवं बालिका खो-खो में डीएवी पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज तथा फुटबॉल बालक बालिका दोनों में मध्य विद्यालय गोटपा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

 

कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार लाली, बीडीओ अमित प्रताप सिंह थे जिन्होंने अव्वल प्रतिभागियों को मेडल व ट्राफी दिया। इस अवसर पर जयप्रकाश, श्री पति सिंह, अजित सिंह, भास्कर सिंह,अभिमन्यु भाई पटेल , आशीष पाठक, नीरज राय, अभय सिंह, राजू कुमार, राजेश कुमार सिंह, विश्वनाथ मौआर,धर्मराज सिंह, हिमीराज  जितेन्द्र सिंह , इमरान खान, असलम आलम, मनोज कुमार, आनंद कुमार,  अर्चना कुमारी सिंह,, पिंकी सिंह, सुनीता, पिंकी कुमारी,सीमा पाठक, बिनोद कुमार, फुटबॉल टीम के रेफ़री अब्दुल मन्नान कुरैशी ,अब्दुल रशीद, विजय प्रसाद सिंह एवं सभी शारीरिक शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment