बलिया। रेवती पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह एवं गोपाल नगर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र दत्त मय हमराह क्षेत्र में बस स्टैंड पर मामूर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रेवती – दत्तहां मार्ग स्थित जोड़ा पुलिया के पास से युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। युवक के पास से एक अवैध तमंचा एवं जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम भोला शर्मा पुत्र विश्वकर्मा शर्मा (निवासी कस्बा रेवती वार्ड नंबर 10) बताया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।