रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
हाड़ कपाती ठंड से बचने के लिए शहरवासी विभिन्न तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कोई पूरे दिन घर में दुख का रह रहा है तो कोई सामूहिक रूप से आपसी सहयोग पर अलाव का व्यवस्था कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहा है। वही नगर परिषद बिक्रमगंज द्वारा शहर के कुछ जगहों पर लकड़ी का वितरण कर खानापूर्ति कर लिया गया है।
शहर के लोग ठंड से परेशान है और इस स्थिति में नगर परिषद द्वारा अलाव का व्यापक प्रबंध नहीं कराना चिंता का विषय है। बताते चलें कि 31 दिसंबर से ही क्षेत्र में सूर्यदेव विलुप्त हो गए हैं। सूर्य का प्रकाश बिक्रमगंज अनुमंडल में विगत 6 दिनों से नहीं पड़ रहा है। जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है और ठंड का प्रकोप बढ़ा है। बड़े हुए ठंड से बुजुर्ग एवं बच्चे काफी प्रभावित है।
अनुमंडल क्षेत्र सहित बिक्रमगंज शहर में पूरे दिन कोहरा बरकरार रहा। धूप दिखाई तक नहीं पड़ा और लोग ठंड से कांपते रहे। अलाव के लिए लकड़ी वितरण के संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि उपलब्धता के अनुसार शहर के विभिन्न जगहों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी वितरण किया गया है। आगे भी इस काम को जारी रखा जाएगा।