Bakwas News

यूरिया की किल्ल्त से किसान परेशान, विभाग बता रहा पर्याप्त है खाद

बलिया । जिले के किसान यूरिया की किल्ल्त से परेशान हैं। खाद के लिए किसान समितियों का चक्कर लगाने को विवश हैं। लेकिन कृषि विभाग पर्याप्त खाद होने का दावा कर रहा है। कृषि विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी 2023 में 31 हजार मैट्रिक टन यूरिया का लक्ष्य शासन से निर्धारित है। इसके सापेक्ष 32 हजार एमटी यूरिया उपलब्ध है, जिसमे अब तक 27 हजार एमटी की बिक्री हो चुकी है।   वर्तमान में समितियों पर पांच हजार एमटी यूरिया उपलब्ध है। विभागीय दावों की सच्चाई व किसानों की कठिनाई को देखते हुए हिन्दुस्तान टीम ने बुधवार को जिले के कुछ समितियों की पड़ताल किया। इस दौरान कुछ जगह यूरिया का वितरण होता नजर आया, लेकिन वह किसानों के मांग के सापेक्ष कम है।

पुआल के ढेर में क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कंप

बलिया।  पकड़ी थाना क्षेत्र के उकछी गांव में  पुआल के ढेर में क्षत विक्षत एक मानव शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को उकछी गांव मे बस्ती से कुछ दूर रखें पुआल के ढेर से कुछ आवारा कुत्ते एक मानव शरीर के कुछ अंगों को नोच नोच कर खा रहे थे तथा उस शव के कंकाल को इधर उधर लेकर भाग रहे थे। इसी बीच किसी ग्रामीण की नजर शव को नोच रहे कुत्तों पर पड़ी तो उसने अन्य ग्रामीणों को बताया देखते ही देखते पूरे गाँव के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की माने तो देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव के ऊपर पुआल का ढेर लगा हुआ था।शव की गंध पा कर कुत्तों ने पुआल की ढेर से शव को बाहर निकाल कर खा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत शव को पूरी तरह से बाहर निकलवाकर उसके बिखरे पड़े कंकालों एवं अन्य अंग के अवशेषों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि सम्भवतः यह शव किसी विक्षिप्त व्यक्ति का प्रतीत हो रहा है। हो सकता है भीषण ठंड से बचने के लिए पुआल की ढेर में घुस गया हो और उसी में उसकी मौत हो गई हो। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही हो पायेगा।अभी इसकी शिनाख्त कर प्रयास करते हुए आगे की जाँच की जाएगी।

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूराम तिवारी के छपरा निवासी एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे दुबहर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा मय हमराही ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।   बाबूराम तिवारी के छपरा निवासी श्रवण कुमार साहनी (63) पुत्र स्व. जगदीश साहनी का शव घर के पास बगीचे में कटहल के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। इस घटना से परिजनों तथा क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पर दुबहर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा भी पहुंच गये।   श्रवण साहनी घर में पत्नी व 5 पुत्र तथा बहुओं के साथ रहते थे। वह मजदूरी का काम करते थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है।

नहर में पलटी पिकअप, 10 कुंतल मुर्गियां मरी

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिच्छीबोझ नहर में तड़के करीब पांच बजे कुक्कुट लदी एक पिकअप पलट गई। इससे पिकअप पर लदी लगभग 10 कुंतल मुर्गियां डूब कर मर गई, जबकि चालक घायल हो गया। चालक का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में चल रहा है।   नगरा थाना क्षेत्र के जमीन पड़सरा निवासी कलीम अपनी पिकअप पर 10 कुंतल मुर्गीयाँ लेकर विभिन्न केंद्रों पर डिलीवरी देने लखनापार-बिच्छीबोझ नहर मार्ग से आ रहा था। जैसे ही वह बिच्छीबोझ गांव के समीप पहुंचा घने कोहरे के कारण मैजिक असंतुलित होकर नहर में पलट गई। जिससे उसमें लदी 10 कुंतल मुर्गियां डूबकर मर गई। वहीं चालक कलीम भी घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने कलीम को पिकअप से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भिजवाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

खड़े ट्रैक्टर से टकराई मैजिक तीन घायल

बलिया। बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर खेजुरी थाना अंतर्गत बहेरी चट्टी से करीब 200 मीटर पहले खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से मैजिक की टक्कर हो गई। इसमें मैजिक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भिजवाया, जहां से चिकित्सकों ने जांचोपरान्त एक व्यक्ति की स्थिति को गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

डीडीओ ने सचिव को किया सस्पेंड

बलिया। परिवार रजिस्टर में नाम सुधार के एवज में 50 हजार की मांग करना ग्राम विकास अधिकारी को महंगा पड़ गया। प्राथमिक जांच में मामला सही मिलने पर जिला विकास अधिकारी ने विकास खंड चिलकहर के ग्राम विकास अधिकारी रहे राजभुवन प्रसाद को निलंबित कर दिया। यही नहीं, मामले की जांच की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी रसड़ा प्रवीनजीत को सौंपते हुए निलंबित ग्राम विकास अधिकारी को बांसडीह ब्लॉक से संबद्ध कर दिया है।  

बिजली चोरी में नौ पर मुकदमा

बलिया। योगी सरकार के निर्देश पर बिजली चोरी के आरोप में बैरिया/लोकधाम ठेकहा  के अवर अभियंता विनोद भारद्वाज ने दुखहरन गिरी के मठिया निवासी नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी  दर्ज कराया है। उक्त जानकारी देते हुए अवर अभियंता विनोद भारद्वाज ने बताया कि उक्त गांव निवासी महेश गिरी, धनन्जय गिरी, अनिल गिरी, मिथिलेश गिरी उर्फ वकील गिरी, अवधेश गिरी, त्रिभुवन गोड़, गोपाल सिंह व चंद्रशेखर गिरी पर प्राथमिकी  सोमवार को दर्ज कराया गया है।