Bakwas News

यूरिया की किल्ल्त से किसान परेशान, विभाग बता रहा पर्याप्त है खाद

बलिया । जिले के किसान यूरिया की किल्ल्त से परेशान हैं। खाद के लिए किसान समितियों का चक्कर लगाने को विवश हैं। लेकिन कृषि विभाग पर्याप्त खाद होने का दावा कर रहा है। कृषि विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी 2023 में 31 हजार मैट्रिक टन यूरिया का लक्ष्य शासन से निर्धारित है। इसके सापेक्ष 32 हजार एमटी यूरिया उपलब्ध है, जिसमे अब तक 27 हजार एमटी की बिक्री हो चुकी है।

 

वर्तमान में समितियों पर पांच हजार एमटी यूरिया उपलब्ध है। विभागीय दावों की सच्चाई व किसानों की कठिनाई को देखते हुए हिन्दुस्तान टीम ने बुधवार को जिले के कुछ समितियों की पड़ताल किया। इस दौरान कुछ जगह यूरिया का वितरण होता नजर आया, लेकिन वह किसानों के मांग के सापेक्ष कम है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment