बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के उकछी गांव में पुआल के ढेर में क्षत विक्षत एक मानव शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को उकछी गांव मे बस्ती से कुछ दूर रखें पुआल के ढेर से कुछ आवारा कुत्ते एक मानव शरीर के कुछ अंगों को नोच नोच कर खा रहे थे तथा उस शव के कंकाल को इधर उधर लेकर भाग रहे थे। इसी बीच किसी ग्रामीण की नजर शव को नोच रहे कुत्तों पर पड़ी तो उसने अन्य ग्रामीणों को बताया देखते ही देखते पूरे गाँव के लोग इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों की माने तो देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव के ऊपर पुआल का ढेर लगा हुआ था।शव की गंध पा कर कुत्तों ने पुआल की ढेर से शव को बाहर निकाल कर खा रहे थे।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत शव को पूरी तरह से बाहर निकलवाकर उसके बिखरे पड़े कंकालों एवं अन्य अंग के अवशेषों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि सम्भवतः यह शव किसी विक्षिप्त व्यक्ति का प्रतीत हो रहा है। हो सकता है भीषण ठंड से बचने के लिए पुआल की ढेर में घुस गया हो और उसी में उसकी मौत हो गई हो। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही हो पायेगा।अभी इसकी शिनाख्त कर प्रयास करते हुए आगे की जाँच की जाएगी।