Bakwas News

बीएसए ने तीन शिक्षकों को किया सस्पेंड

बलिया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले तीन शिक्षकों को निलंबित कर बीएसए मनिराम सिंह ने जांच बैठा दी है। बीएसए ने 13 और 15 दिसंबर को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान बांसडीह शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथिमिक विद्यालय रेगहा में प्रभारी प्रधानाध्यापक लक्ष्मी पंडित अनुपस्थित थीं। विद्यालय में बच्चे भी उपस्थित नहीं थे। वहां, पूर्व प्रधान विजय सिंह (निवासी केदारपुर) ने बताया कि शिक्षिका कभी कभार विद्यालय आती हैं। विद्यालय आने के बाद सभी तिथियों का हस्ताक्षर बना दिया जाता है। मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालय का कोई भी कार्य संतोषजनक नहीं मिला।   इसी विद्यालय की सहायक अध्यापक सारिका सिंह भी अनुपस्थित थी। बीएसए ने लक्ष्मी पंडित और सरिका सिंह को सस्पेंड कर प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नंबर 2 से संबद्ध कर दिया है। वहीं, मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी रेवती को सौंपी गई है। वहीं, बीएसए के निरीक्षण में शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बहोरापुर पर प्रधानाध्यापक विनय कुमार भी अनुपस्थित पाए गए थे। प्रधान ने बताया था कि वह विद्यालय कभी नहीं आते हैं। उपस्थिति पंजिका पर शिक्षामित्र ब्रह्मानंद यादव इनकी उपस्थिति लगाते हैं। विद्यालय में पंजीकृत छात्र छात्रों के सापेक्ष 32 छात्र उपस्थित पाए गए। विनय कुमार को निलंबित कर कंपोजित विद्यालय चिलकहर से संबद्ध किया गया है। इनकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी नगरा को सौंपी गई है।बीएसए ने बताया कि वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2, भाग 2 से 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार निलंबित तीनों शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि देय होगी।

बाइक के धक्के से घायल की उपचार के दौरान मौत

बलिया। बाइक की जद में आने से  गंभीर रूप से घायल हुए हल्दी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी गामाराम की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।   ‌ बता दें कि हल्दी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी गामा राम राष्ट्रीय राजमार्ग 31 हुकुम छपरा ढाले पर सड़क को पार कर अपने घर जा रहे थे। कि बलिया की तरफ से आ रही बाइक ने गामाराम को जोरदार टक्कर मार दी ।जिसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना देने के साथ ही घायल युवक को निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया जहां स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सक उपचार में लगे थे कि उनकी मौत हो गई। मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। हर किसी का रोते बिलखते बुरा हाल हो गया था।

खेल खेल में बच्चा निगल गया सिक्का

बलिया रेवती कस्बा के वार्ड नं. 6 में रोहित तुरहा ने 10 रुपए का सिक्का निगल लिया।इस घटना के बाद उसके बोलने और सांस लेने में दिक्कत उत्पन्न हो गयी। घटना के बाद परिजन उसे लेकर सीएचसी रेवती पहुंचे।लेकिन उपकरण आदि के अभाव में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।उसके पिता अशोक ने बताया कि गर्दन के नीचे सिक्का फसा हुआ है।तथा बोलने पर उसके मुंह से खून निकल रहा है।

सड़कों किनारे दिखेगा इलाहाबादी अमरूद व दशहरी आम

बलिया। वन विभाग सार्वजनिक स्थानों व सड़कों किनारे फलदार बीजू के पौध व झाड़ीनुमान पौधों की जगह कलमी इलाहाबादी अमरूद व दशहरी व मलिहाबादी आम के पौध रोने का निर्णय लिया है। वन विभाग पौधरोपण अभियान के जरिए हर साल लाखों इमारती लकड़ियों व फलदार बीजू पौध लगाता है। यह पौध फल देने में अधिक समय लगाते हैं। वहीं फलों की गुणवत्ता भी बेहतर नहीं होती है। यही नहीं वन विभाग या पौधरोपण करने वाले अन्य विभाग पौधे लगाने के बाद भूल जाते हैं। स्थानीय लोग भी इन पौधों के देखरेख में रूची नहीं लेते, लिहाजा अधिकांश पौध सुख जाते हैं। जिससे न तो पर्यावरण संरक्षण का मिशन पूरा हो पाता है और न ही लोगों को फल ही मिल पाता है। इसको देखते हुए इस साल वन विभाग कलमी पौधे तैयार शुरू कर दिया है। नर्सरी विशेषज्ञ बीजू पौध में ही ग्राफ्टेड कर उसी आकार के कलमी पौधे के तने काटकर बांधने का कार्य करते हैं। जहां दोनों पौधों का तना बंधा जाता है वहां पन्नी या टेप लगाकर बांध दिया जाता है। जहां बांधा जाता है वहां के ऊपरी हिस्से से निकलने वाले नए तने अपनी खुराक भले ही बीजू पौधे की जड़ों से लेते हैं। लेकिन उनके फलों की गुणवत्ता उस कलमी पेड़ जैसी होती है। प्रथम चरण में वन विभाग की ओर से जिले में पांच हजार पौध रोपने के लिए नर्सरी तैयार किया जा रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो आम, अमरूद व आंवले के कलमी पौध की नर्सरी तैयार की जा रही है। आम के बीजू पौधा 10 साल में फल देता है। लेकिन कलमी पौधा तीन साल में ही फल देने लगता है। अमरूद का बीजू पौधा पांच और कलमी दूसरे साल से फल देने लगता है। आंवले का बीजू पौधा पांच साल में फल देता है जबकि कलमी पौधा तीसरे साल से फल देने लगता है। बीजू की अपेक्षा कलमी पौधों में फल अधिक लगते हैं। पहली बार इलाहाबादी अमरूद, दशहरी व महिलाहाबादी आम के पौध तैयार करने पर विभाग का अधिक फोकस है।

सिंचाई विभाग अब तक पूर्ण नहीं कर सका नहरों की सफाई

बलिया। सिंचाई विभाग फसलों की सिंचाई के प्रति कितना सजग है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विभाग अब तक नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण नहीं करा सका है। जबकि रबी की मुख्य फसल गेहूं की बुआई के 21 से 25 दिन के अंदर पहली सिंचाई जरूरी होता है। ऐसे में लाचार किसान ट्यूबवेल व डीजल पम्पसेट चलाकर सिंचाई करने को लाचार हैं।    एक दो रजवाहों में पम्पसेट लगाकर किसान सिंचाई करते नजर आए। वहीं कुछ जगह अपने उपयोग के लिए लोग नहर की सिल्ट काटकर घर ले जाते दिखे तो कहीं बच्चे क्रिकेट खेलते दिखे। लेकिन नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से किसान आक्रोशित हैं।

गंगा किनारे के नाविकों के भी बहुरेंगे दिन: दयाशंकर

बलिया। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सुरहा क्षेत्र की तरह गंगा किनारे के नाविकों के भी दिन जल्द बहुरेंगे। जिस तरह सुरहा ताल में पर्यटन को पंख दिया गया है, वैसे ही गंगा किनारे के नाविकों को भी रोजगार के भरपूर अवसर दिए जाएंगे। इसकी रुपरेखा तय की जा रही है। श्री सिंह बुधवार को जिले में प्रवास के दौरान कहा कि जनपद को देश के पर्यटन के मानचित्र पर लाना प्राथमिकता पर है और इसके लिए हरसंभव प्रयास होगा। पर्यटन के लिहाज से यहां अपार संभावनाएं हैं, जिसे विकसित करने का काम शुरू कर दिया गया है। श्री सिंह ने कहा कि भृगु कारिडोर यहां पर्यटन का मुख्य केंद्र बनेगा। जल परिवहन के क्षेत्र में बलिया हर मामले अव्वल रहेगा। इसमें स्थानीय नाविकों व निषाद जाति के लोगों को रोजगार से जोड़ना प्रमुख लक्ष्य है। सुरहा में पर्यटन के शुरू हो जाने से स्थानीय नाविकों व अन्य लोगों को रोजगार के काफी अवसर मिलेंगे। इसी तरह गंगा नदी में जलमार्ग के विकसित होने के बाद स्थानीय नाविकों को भी इसका लाभ मिलने लगेगा। इसमें आगे कटहल नाला के रास्ते गंगा नदी को सीधे सुरहा से जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके लिए गंगा किनारे के नाविकों की सारी जानकारी जुटाने के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रशासन से इसका भी प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजने को कहा जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि आने वाले समय में अपना जनपद किसी भी बड़े शहरों से कम नहीं रहेगा। कहा इसके अलावा शहर में नाली निर्माण, सीवरेज व्यवस्था आदि को भी जल्द दुरुस्त कराया जाएगा।

अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर शिक्षक को घायल

बलिया। सिकंदरपुर क्षेत्र के डूंहा गांव में एचपी गैस एजेंसी के समीप अज्ञात हमलावरों के हमले से 32 वर्षीय अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बता दे कि थाना क्षेत्र के उधरन,रामपुर छावनी गांव निवासी पुष्प राज सिंह 32 पुत्र भरत सिंह,शिक्षा क्षेत्र नवानगर अन्तर्ग कन्या प्राथमिक विद्यालय डुहां (बलिया) में रोजाना की भांति अपने गांव से बाइक द्वारा विद्यालय आ रहे थे। वह जैसे ही डूंहा गांव स्थित एचपी गैस एजेंसी के समीप पहुंचे, कि अचानक तीन चार की संख्या में अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब तक आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग कुछ समझते तब तक हमलावर वहां से फरार हो गए। घटना में पुष्पराज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए उनका हेलमेट भी टूट गया। घटना के बाद घायलवस्था में उन्हें थाने पर ले जाया गया जहां से,उन्हें इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भेजा गया यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उनके गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे अध्यापक के भाई ने अपने ही गांव के पूर्व प्रधान के ऊपर आरोप लगाया है। तथा सिकंदरपुर थाने पर तहरीर दे दी है।

एक छत के नीचे पांच सौ जोड़ो ने लिए सात फेरे

बलिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत बुधवार को समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में शिवरामपुर स्थित बांसडीह महाविद्यालय में जनपद के विभिन्न ब्लाकों के 500 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक-दूजे के हो गये। शादी समारोह का उद्घाटन परिवहन मंत्री दयशंकर सिंह, विधायक केतकी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व नागेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व विधायक केतकी सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार व आशीर्वाद देकर उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना की। विवाह समारोह में हजारों की संख्या में जिले के अलग-अलग स्थानों से लोगो ने शिरकत किया। हजारों की भीड़ में सामूहिक विवाह को आजमगढ़ के प्रभारी रणविजय सिंह एवं गायत्री मंदिर बलिया के आचार्यों की टीम ने वैदिक रीति से विवाह कराया। सामूहिक विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आम लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवार की बालिकाओं व बालकों का विवाह कराया जा रहा हैं। सामूहिक विवाह के बाद सरकार इन नवविवाहित जोड़ों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी व रोजगार का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने विधायक केतकी सिंह के अनुरोध पर बलिया से बांसडीह क्षेत्र में एक बस अड्डा बनवाने व विभिन्न रूटों पर तीन बसों को चलवाने की घोषणा किया। विधायक केतकी सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को बधाई देते हुए कहा की सरकार, योजना से सामान सहित 51 हजार रुपए दे रही हैं। आप अपने जीवन में खुशहाल रहने के साथ सामंजस्य बनाकर रहने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बांसडीह क्षेत्र में अगले वर्ष योजना से एक हजार एक शादी कराने की घोषणा किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, नागेन्द्र पाण्डेय, अश्वनी सिंह लिटिल, राणा प्रताप यादव, समाज कल्याण अधिकारी विनोद सिंह,  पूनम गुप्ता, रंजना सिंह, अरूण सिंह, अभिजीत तिवारी बब्लू, प्रतुल ओझा, दिनेश तिवारी, आदि थे। मुस्तैद रही पुलिस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सुरक्षा की दृष्टि से बांसडीह कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह सदल बल सहित जिले कई थानों की फोर्स, महिला कांस्टेबल, क्विक रिस्पांस टीम विवाह समापन तक मुस्तैद रहे। छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया मांगलिक कार्यक्रम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में टाउन डिग्री कालेज के संस्कृत के छात्र छात्राएं मांगलिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पर नवविवाहित जोड़ों एव उपस्थित अतिथियों का मन मंत्र मुग्ध हो गया।

बोल्डर पर गिरने से बालक की मौत

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव निवासी एक बालक की मौत बोल्डर पर गिर जाने की वजह से हो गयी। अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रोते-रोते बुरा हाल था।  मझौवां गांव निवासी आशीष (12) पुत्र मनीष बिंद मंगलवार की देर शाम स्पर के पास टहल रहा था, तभी पैर फिसलने से वह गिरा और उसका सिर बोल्डर से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल आशीष को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। हादसे के बाद से जहां परिजनों में कोहराम मचा है, वहीं हर कोई अवाक है।

17 नवम्बर को मनेगा पेंशनर्स दिवस

बलिया। उत्तर प्रदेश शासन वित्त (सामान्य) अनुभाग-3 द्वारा राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निवारण के लिए 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस आयोजित है। इसमें शासन द्वारा जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयाध्यक्षों को भी प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि पेंशनरों की समस्याओं का निराकरण और सुनावाई हो सकें।    जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने 17.12.2022 को अपरान्ह 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित पेंशन दिवस में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष को समय से प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया है। कहा है कि गत वर्ष आयोजित पेंशन दिवस के प्रकरणों की निस्तारण आख्या एवं अपने कार्यालय में गठित पेंशनर प्रकोष्ठ से सम्बन्धित सूचना अनिवार्यतः साथ लायें।