बीएसए ने तीन शिक्षकों को किया सस्पेंड
बलिया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले तीन शिक्षकों को निलंबित कर बीएसए मनिराम सिंह ने जांच बैठा दी है। बीएसए ने 13 और 15 दिसंबर को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान बांसडीह शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथिमिक विद्यालय रेगहा में प्रभारी प्रधानाध्यापक लक्ष्मी पंडित अनुपस्थित थीं। विद्यालय में बच्चे भी उपस्थित नहीं थे। वहां, पूर्व प्रधान विजय सिंह (निवासी केदारपुर) ने बताया कि शिक्षिका कभी कभार विद्यालय आती हैं। विद्यालय आने के बाद सभी तिथियों का हस्ताक्षर बना दिया जाता है। मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालय का कोई भी कार्य संतोषजनक नहीं मिला। इसी विद्यालय की सहायक अध्यापक सारिका सिंह भी अनुपस्थित थी। बीएसए ने लक्ष्मी पंडित और सरिका सिंह को सस्पेंड कर प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नंबर 2 से संबद्ध कर दिया है। वहीं, मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी रेवती को सौंपी गई है। वहीं, बीएसए के निरीक्षण में शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बहोरापुर पर प्रधानाध्यापक विनय कुमार भी अनुपस्थित पाए गए थे। प्रधान ने बताया था कि वह विद्यालय कभी नहीं आते हैं। उपस्थिति पंजिका पर शिक्षामित्र ब्रह्मानंद यादव इनकी उपस्थिति लगाते हैं। विद्यालय में पंजीकृत छात्र छात्रों के सापेक्ष 32 छात्र उपस्थित पाए गए। विनय कुमार को निलंबित कर कंपोजित विद्यालय चिलकहर से संबद्ध किया गया है। इनकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी नगरा को सौंपी गई है।बीएसए ने बताया कि वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2, भाग 2 से 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार निलंबित तीनों शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि देय होगी।