Bakwas News

17 नवम्बर को मनेगा पेंशनर्स दिवस

बलिया। उत्तर प्रदेश शासन वित्त (सामान्य) अनुभाग-3 द्वारा राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निवारण के लिए 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस आयोजित है। इसमें शासन द्वारा जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयाध्यक्षों को भी प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि पेंशनरों की समस्याओं का निराकरण और सुनावाई हो सकें। 

 

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने 17.12.2022 को अपरान्ह 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित पेंशन दिवस में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष को समय से प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया है। कहा है कि गत वर्ष आयोजित पेंशन दिवस के प्रकरणों की निस्तारण आख्या एवं अपने कार्यालय में गठित पेंशनर प्रकोष्ठ से सम्बन्धित सूचना अनिवार्यतः साथ लायें।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment