बलिया। सिंचाई विभाग फसलों की सिंचाई के प्रति कितना सजग है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विभाग अब तक नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण नहीं करा सका है। जबकि रबी की मुख्य फसल गेहूं की बुआई के 21 से 25 दिन के अंदर पहली सिंचाई जरूरी होता है। ऐसे में लाचार किसान ट्यूबवेल व डीजल पम्पसेट चलाकर सिंचाई करने को लाचार हैं।
एक दो रजवाहों में पम्पसेट लगाकर किसान सिंचाई करते नजर आए। वहीं कुछ जगह अपने उपयोग के लिए लोग नहर की सिल्ट काटकर घर ले जाते दिखे तो कहीं बच्चे क्रिकेट खेलते दिखे। लेकिन नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से किसान आक्रोशित हैं।