Bakwas News

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

बलिया। सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर सूचना विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन राधा होटल पैलेस में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर के किया। बिरहा लोकगीत कलाकार रामभरोसा यादव ने  सरस्वती  बन्दना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जिले से आये सभी कलाकारों ने बारी-बारी से अपने टीम के साथ अपने कलाओं का जोरदार प्रदर्शन दिखाया। इसमें लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोक नाट्य, रामलीला, रासलीला, भजन एवं कीर्तन ललित कला भी प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक विभाग की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरे जिले में तीन दिवसीय सास्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें  जिले के कलाकारों का चयन किया जाएगा। सरकार की मंशा है कि लुप्त होती विधाओं को फिर से पुनर्जीवित किया जाए। सांस्कृतिक प्रतिभा खोज उसी दिशा में एक प्रमुख पहल है। इस कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन, प्रधान सहायक मो0 फजलुर्रहमान, मददगार देश दीपक यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर अरुण कुमार, विनय कुमार, आशीष दृवेर्दी, उदित नारायण सिंह, प्रभुनाथ, हरिश चन्द्र एवं अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे।

छुट्टी लेकर घर आये सेना के सैनिक की थमीं सांसें, जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के रामपुर टिटिही गांव निवासी सेना के जवान गणेश ठाकुर का अंतिम संस्कार गंगा नदी के  चैन छपरा गंगा घाट पर किया गया, जहां बड़े पुत्र शिवम ठाकुर ने मुखाग्नि दिया। वही, सूबेदार कुंवर पाल सिंह ने जवान की पत्नी पूनम ठाकुर को सैनिक की वर्दी देकर नम आंखों से सैल्यूट किया। साथ उनके बड़े भाई गुप्तेश्वर ठाकुर को तिरंगा देकर जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय का नारा लगाया। दुबहर थाना क्षेत्र के रामपुर टिटिही गांव निवासी सेना के जवान गणेश ठाकुर का अंतिम संस्कार गंगा नदी के  चैन छपरा गंगा घाट पर किया गया, जहां बड़े पुत्र शिवम ठाकुर ने मुखाग्नि दिया। वही, सूबेदार कुंवर पाल सिंह ने जवान की पत्नी पूनम ठाकुर को सैनिक की वर्दी देकर नम आंखों से सैल्यूट किया। साथ उनके बड़े भाई गुप्तेश्वर ठाकुर को तिरंगा देकर जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय का नारा लगाया।    सेना के जवान गणेश ठाकुर (38) पुत्र स्व. लक्ष्मण ठाकुर 114 इन्फेंट्री बटालियन प्रादेशिक सेना जाट रेजीमेंट शिलांग में तैनात थे। 5 दिसंबर को अपने यूनिट से छुट्टी लेकर वे अपने पैतृक गांव रामपुर टिटिही आए हुए थे। शुक्रवार की सुबह सेना के जवान गणेश ठाकुर ने अपने परिजनों को सीने में दर्द होने की बात बताई। तत्काल घर के लोगों नें उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी सांसे थम गयी। उनके निधन की खबर जैसे ही गांव पहुंची पत्नी पूनम ठाकुर तथा दोनों पुत्र शिवम ठाकुर तथा सत्यम ठाकुर का रो-रो कर बुरा हाल था। उनके दोनों बड़े भाई गुप्तेश्वर ठाकुर तथा भानु ठाकुर गांव पर ही रहते हैं। उनके बटालियन में निधन की खबर दी गई तो सेना के अधिकारियों ने जिला अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों से कहकर पोस्टमार्टम करवाया।शनिवार को वाराणसी व फतेहगढ़ से आए यूनिट के जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ तिरंगा ओढ़ाकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सेना के जवानों में सुबेदार कुंवर पाल सिंह, नायब सूबेदार गौतम बहादुर, नायक संदीप कुमार, नायक जितेन छत्रिय, नायक राजकुमार यादव ने जवान के पार्थिव शरीर पर तिरंगा ओढ़ाकर पुष्प चक्र अर्पित किया। इस मौके पर स्थानी थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, विमलेश कुमार, राम सिंह, लाल बहादुर, आशीष पांडे, सुरेंद्र, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पप्पू सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख मृत्युंजय तिवारी, ग्राम प्रधान मुन्नी देवी, समाजसेवी पप्पू सिंह, राहुल सिंह,रोहित सिंह, साधु यादव, मुन्ना राम, दिलीप कुमार, मुन्ना सिंह, चांदमूनी ठाकुर, आदि ग्रामीणों ने सैनिक की पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया।

बलिया का शिक्षक बना पीसीएस अधिकारी

बलिया। यदि मन में कुछ करने का ईमानदार जज़्बा हो और मंज़िल तक पहुंचने का बुलंद इरादा तो उसके प्रति की गई कोशिशें कभी बेकार नहीं जाती। दुनियादारी की मुश्किलें रुकावट तो पैदा कर सकती हैं, लेकिन आखिर में कामयाबी कदम चूमने को मजबूर हो जाती है। इस पंक्ति को सच साबित किया है, प्राइमरी टीचर से लोवर पीसीएस अफसर बने बलिया के छोटेलाल तिवारी ने।    सीताकुंड गांव निवासी चंद्रमा तिवारी व स्व. रामजानी देवी के पुत्र छोटेलाल तिवारी की चाहत शुरु से ही अफसर बनने की रही। चार बार अपर पीसीएस, एक बार आईएएस में असफलता के बाद भी छोटेलाल का ‘मिशन अफसर’ जारी रहा। सीडीएस में सफलता भी मिली, लेकिन मेडिकल में अनफिट हो गये। फिर इन्होंने प्राइमरी स्कूल का टीचर बनना मंज़ूर कर लिया। हालांकि प्राइमरी टीचर बनकर भी वह न तो अपने सपने को भूले और न ही मंज़िल तक पहुंचने की कोशिशें छोड़ीं। नतीजा यह रहा कि अब वह लोवर पीसीएस अफसर बन चुके हैं।   शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूद्रपुर पर बतौर सहायक अध्यापक छोटेलाल तिवारी का चयन अधिशासी अधिकारी (EO) के पद पर हुआ है। पूर्वांचल 24 से बातचीत में छोटे लाल तिवारी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा वर्ग को सुझाव दिया कि लक्ष्य पाने के लिए सतत मेहनत जारी रखें। जीवन उसी का सफल है, जो लक्ष्य के प्रति सचेत है। बिना संघर्ष सफलता नहीं मिलती। बिना भटके मंजिल नहीं मिलती। बिना परिश्रम लक्ष्य हासिल नहीं होता। कहा कि विघ्न बाधाएं हमारे लिए अभिशाप नहीं, वरदान हैं। असफलताओं से घबराने की बजाय हंसते हुए उनका सामना करें। दु:खों से जूझना और कष्टों में मुस्कुराना सीखें, सफलता मिलनी तय है।

बलिया में चल रहा भूमि फीजियोथैरेपी

बलिया। हॉस्पिटल रोड (केदार सिंह के घर एवं बोध ड्रग एजेंसी के ठीक सामने गली में) स्थित भूमि फिजियोथेरेपी परिसर में निःशुल्क गठिया कैंप का आयोजन आज यानी 11.12.2022, रविवार सुबह से शाम 04.00 बजे तक किया गया है। डॉ भूपेश कुमार सिंह ने बताया कि कैम्प में ऑर्थोपिडिक सेवाओं में विश्वसनीय एपेक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं पीजीआई के चिकित्सक डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. स्वरूप पटेल व डॉ. अमित झा मौजूद रहेंगे। ऑस्टियोआर्यटिस (घुटना, कंधा, कूल्हा, कलाई), रुमेटाइड आर्थराइटिस (अनेक जोड़ो में दर्द), बच्चों का आर्थराइटिस, गाउट, आंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस (कूल्हा, कमर का जकड़न) से जुड़े तमाम रोगों का निःशुल्क उपचार होगा। इन नम्बरों पर 9119601990 व 9305421544 सम्पर्क किया जा सकता है। 

चार अभियुक्तों को तीन साल की सजा

बलिया। महत्वपूर्ण चिन्हित मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर अभियोग में त्वरित निस्तारण के लिए चलाये गये बलिया पुलिस के अभियान के क्रम में मानिटरिंग सेल, अभियोजक, अपर निदेशक अभियोजन व पैरोकारों की प्रभावी पैरवी के चलते पकड़ी थाने में पंजीकृत धारा 2/3 (1) उप्र गैंगेस्टर एक्ट में न्यायालय विशेष न्यायाधीश (गैंगेस्टर एक्ट)/ अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं.-05 बलिया द्वारा 04 अभियुक्तों को 03 वर्ष कारावास की सजा व अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। न्यायालय द्वारा अभियुक्त बाबूलाल मुसहर पुत्र मक्खन मुसहर (निवासी ईसारी सलेमपुर थाना नगरा), वीरेंद्र मुसहर पुत्र द्वारिका मुसहर (निवासी रतसी मेहमापुर थाना पकड़ी), पारस मुसहर पुत्र हरी मुसहर (निवासी पतानारी थाना उभांव) व कमलेश पुत्र स्वर्गीय धनेश्वर मुसहर (निवासी सासना थाना सादात जनपद गाजीपुर) को धारा 2/3(1) उप्र गैंगेस्टर एक्ट के अपराध में 04 वर्ष के साधारण कारावास की सजा व 5000/- रुपये अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थ दण्ड अदा न करने पर 15 दिन का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा।

अनोखी पाठशाला’ में मुस्कुराया बचपन, स्कूली बच्चों ने किया छककर मस्ती

बलिया। भागमभाग व आपाधापी में जहां लोगों के पास खुद का ख्याल रखने का समय नहीं, वहां हंसना और दूसरों को हंसाना दूर की बात है। इसी बात को ध्यान में रखते शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय पलटा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका दिव्यापुरी ने अनोखी पहल की, जिसका भरपूर आनंद छात्रों ने लिया।    खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह से अनुमति प्राप्त कर प्रभारी प्रधानाध्यापक दिव्यापुरी शनिवार को स्कूल के बच्चों को सुरहाताल लेकर पहुंची। बच्चों ने पक्षी महोत्सव का जमकर लुफ्त उठाया। बच्चों ने छककर मस्ती की। पक्षियों को देखा। मेला का मजा लिया। बच्चों ने महोत्सव का शुभारंभ करने आए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल और मंत्री दयाशंकर सिंह को करीब से देखा। महोत्सव शुभारंभ के पश्चात बोटिंग प्रारंभ हुआ। प्रभारी प्रधानाध्यापिका दिव्यापुरी ने बच्चों को बोटिंग करवाया गया। इस ट्रिप में प्राथमिक विद्यालय पलटा के कक्षा 4 और 5 के बच्चे शामिल थे। वहीं, इस टूर में विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार राम, श्रीमती उषा देवी और रसोइया श्रीमती मुन्नी गिरी शामिल रही। बता दे कि पिछले वर्ष भी प्रधानाध्यापिका दिव्यापुरी ने बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ ही उनके व्यक्तित्व को निखारने के लिए ट्रिप पर ले जाया गया था। प्रधानाध्यापिका दिव्यापुरी ने कहा कि बच्चों को उनका बचपन बढ़िया ढंग से जीने देना चाहिए, क्योंकि बचपन ही अच्छे व्यक्तित्व का आधार है। पढ़ाई में सख्त मेहनत के साथ बच्चों के लिए मनोरंजन और खेल भी बेहद जरूरी है।

एसपी ने बदला पांच का कार्यक्षेत्र

बलिया। एसपी राजकरन नैय्यर ने एक बार फिर पुलिस महकमा में फेरबदल किया है। जिले की बेहतर कानून व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्ध पुलिस अधीक्षक ने दो निरीक्षक व दो महिला निरीक्षकों के साथ पांच अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सिकंदरपुर थाने पर तैनात एसएचओ योगेश कुमार यादव व निरीक्षक (अपराध) रामायण सिंह को अपराध शाखा बलिया से संबद्ध किया गया है।    वहीं महिला निरीक्षक मंजू सिंह को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना से हटाकर महिला सहायता प्रकोष्ठ का प्रभार सौंपा है, जबकि महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी रहीं अनिता को महिला थाना का प्रभारी बनाया है। इसी क्रम जिला मुख्यालय के ऑक्टेनगंज चौकी प्रभारी रहे दिनेश कुमार पाठक को प्रमोट करते हुए सिकंदरपुर थाने का एसएचओ बनाया है। बता दें कि इसके पूर्व जिले के नगरा, दोकटी और कोतवाली में बतौर एसओ अपनी सेवाएं दे चुके दिनेश कुमार पाठक की पहचान एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में है। उनकी बेहतर कार्य शैली के लिए वर्तमान पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पूर्ववर्ती अधिकारी दर्जनों बार सम्मानित भी कर चुके हैं।

प्रधानाचार्य पर चाकू से जानलेवा हमला

बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के अवराई खुर्द स्थित एक इंटर कालेज पर विश्राम कर रहे प्रधानाचार्य पर एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गभीर रूप से जख्मी हो गए । उन्हें इलाज के लिए सीएचसी सीयर ले जाया गया। मामले में पुलिस हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पब्बर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ यादव निवासी अवराई खुर्द इंटर कालेज पर विश्राम कर रहे थे। इसी बिच एक युवक गेट फाद कर अंदर चला गया और प्रधानाचार्य के कमरे में जाकर उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य उससे भीड़ गए और किसी तरह कमरे से बाहर निकल कर उसे कमरे में बंद कर दिया। उसके प्रधानाचार्य ने हल्ला किया तो काफी लोग पहुंचे। पुलिस ने सीएचसी सीयर पर प्रधानाचार्य का इलाज कराया और शुक्रवार को नगरा पीएचसी पर मेडिकल कराया गया। पुलिस ने आरोपी इरशाद पुत्र निशार निवासी बरौली थाना भीमपुरा पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है।

तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर में साईकिल सवार घायल

बलिपा। बेल्थरा रोड मार्ग पर पड़री गांव के मोड के समीप रफ्तार दो वाहनो की टक्कर में साईकिल सवार फेरीवाला गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसे पीएचसी नगरा ले गये, जहां से चिकित्सक ने रेफर कर दिया। वहीं, साईकिल सहित दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये थे। दोनों चालक फरार हो गये। ट्रैक्टर नगरा बाजार के तरफ से जा रहा था। वहीं, बेल्थरा रोड के तरफ से पीकप आ रही थी। तेज रफ्तार दोनों वाहन अनियन्त्रित होकर आमने सामने टकरा गये। हादसे में पिकप सड़क पर ही पलट गया, जिसमें फेरी कर घर जा रहे थाना क्षेत्र के चचयां निवासी भूलन (53) पुत्र छोटक पवरिया दबकर गम्भीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया  

बोलेरो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

बलिया। रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अखनपुरा मोड़ के पास बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के मसुरिया गांव निवासी सचिन पटेल (26) व अभिषेक पटेल (25) तथा नगरा थाना क्षेत्र के सुपापाली गांव निवासी भाऊ (45) एक ही बाइक पर सवार होकर गाजीपुर के अमवां सिंह गांव में बारात जा रहे थे। अखनपुरा के समीप पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दिया। सीएचसी रसड़ा के चिकित्सको ने भाऊ को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाऊ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।