बलिया। हॉस्पिटल रोड (केदार सिंह के घर एवं बोध ड्रग एजेंसी के ठीक सामने गली में) स्थित भूमि फिजियोथेरेपी परिसर में निःशुल्क गठिया कैंप का आयोजन आज यानी 11.12.2022, रविवार सुबह से शाम 04.00 बजे तक किया गया है। डॉ भूपेश कुमार सिंह ने बताया कि कैम्प में ऑर्थोपिडिक सेवाओं में विश्वसनीय एपेक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं पीजीआई के चिकित्सक डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. स्वरूप पटेल व डॉ. अमित झा मौजूद रहेंगे। ऑस्टियोआर्यटिस (घुटना, कंधा, कूल्हा, कलाई), रुमेटाइड आर्थराइटिस (अनेक जोड़ो में दर्द), बच्चों का आर्थराइटिस, गाउट, आंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस (कूल्हा, कमर का जकड़न) से जुड़े तमाम रोगों का निःशुल्क उपचार होगा। इन नम्बरों पर 9119601990 व 9305421544 सम्पर्क किया जा सकता है।
